Switzerland में यूक्रेन में शांति के लिए सम्मेलन का आयोजन, रूस नहीं करेगा शिरकत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 14, 2024

जिनेवा। यूक्रेन में शांति की दिशा में कदम उठाने के प्रयासों के तहत स्विट्जरलैंड इस सप्ताह के अंत में एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी करेगा जिसमें कई वैश्विक नेता शामिल होंगे। हालांकि यूक्रेन पर हमलों की शुरुआत करने वाला रूस इस सम्मेलन में भाग नहीं लेगा। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की सरकार नहीं चाहती थी कि रूस इसमें शामिल हो और रूस की आपत्तियों से अवगत स्विट्जरलैंड ने भी उसे आमंत्रित नहीं किया। 


स्विट्जरलैंड का कहना है कि रूस को किसी न किसी बिंदु पर शामिल होना होगा और आशा है कि वह एक दिन इस प्रक्रिया में शामिल होगा। यूक्रेन वासी भी उस संभावना पर विचार कर रहे हैं। साल 2022 के अंत में जेलेंस्की द्वारा प्रस्तुत 10-सूत्रीय शांति फॉर्मूले के तत्वों पर आधारित सम्मेलन में बड़े परिणाम निकलने की संभावना नहीं है और इसे अंतरराष्ट्रीय समुदाय को एकजुट करने तथा अपने शत्रु के खिलाफ ताकत दिखाने के लिए कीव की ओर से एक बड़े प्रतीकात्मक प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।

प्रमुख खबरें

Jammu Kashmir में किसके सिर सजेगा ताज, जानें क्या है Exit polls में अनुमान

Haryana में BJP को लग सकता है बड़ा झटका, Exit Polls में कांग्रेस को बढ़त के अनुमान

Hezbollah के साथ-साथ हमास को भी नहीं भूला है इजरायल, अब नए कमांडर को किया ढेर

PAN कार्ड में हैं गलती तो घर बैठे फ्री में करें सुधार, इन सिंपल स्टेप्स से हो जाएगा काम