कोरोना काल में नया कारोबार, अब फेस मास्क देगा ब्रांड को पहचान

By निधि अविनाश | Jul 10, 2020

इस दौरान देखा जाएं तो हर कर्मचारी अब कंपनी के प्रॉडक्ट के लिए एक ब्रांड एंबेसडर है। कोरोना के दौरान अब कंपनी मास्क भी अपने ब्रांड नाम के साथ शुरू कर रही  है। हर कंपनी अपने ब्रांड के मास्क तैयार कर रही है जिससे वर्कप्लेस में कर्मचारी की कंपनी की पहचान भी मास्क के जरिए होगी। मास्क इस दौरान कंपनी और उसके ब्रांड को बखूबी दर्शा रहा है। अलग-अलग ब्रांड के मास्क ने केवल आखों को आकर्षित कर रहे है बल्कि कंपनी और उनके ब्रांड को भी एक पहचान दे रही है।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस के डर से लोग कर रहे ऑनलाइन शॉपिंग, e-comm कंपनियों को हो रहा मुनाफा

इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड फिंगर्स ’के साथ आया डायनेमिक कांग्लोमरेट एक अलग फर्म है जिसने अपने कर्मचारियों को ब्रांड नाम प्रदर्शित करने वाले मास्क प्रदान किए हैं। डायनामिक कांग्लोमरेट के सीईओ संदीप परसरामपुरिया ने कहा कि "मास्क एक ऐसा जरिया है जिसके तहत कंपनी के ब्रांड को पहचान मिल सकती है। अनामिका मार्केटिंग कंसल्टेंट्स के संस्थापक-सीएमडी जगदीप कपूर के अनुसार, इस तरह से कंपनी को  चार फायदे हो सकते है। पहला फायदा ये कि इस तरीके से खुदरा बाजार में ब्रांड को पहचान मिल जाएगी। दूसरी यह कि कंपनी ब्रांड मास्क के सुरक्षा और स्वच्छता का पूरा ध्यान रखेगी। तीसरा ऐसे मास्क से ब्रांड रिकॉल होगा और चौथा ये कि इससे विक्रेताओं में तेजी से वृद्धि होगी।

प्रमुख खबरें

गीता पड़ने वाली तुलसी ट्रंप की टीम में शामिल, बनाया खुफिया एजेंसी का डायरेक्टर

जब भाजपा जाएगी, तब नौकरी आएगी...UPPSC विवाद के बीच योगी सरकार के फैसले पर अखिलेश यादव का तंज

DRDO के गाइडेड पिनाका वेपन सिस्टम ने पास किए सभी परीक्षण, अब उत्पादन का रास्ता साफ

Sukhoi-30 MKI जेट के उत्पादन के लिए नासिक प्लांट होगा तैयार, एयरोस्पेस कंपनी HAL ने उठाया बड़ा कदम