By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 12, 2022
कृष्णानगर (पश्चिम बंगाल)। पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक शुभेंदु अधिकारी ने सोमवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद महुआ मोइत्रा के कृष्णानगर निर्वाचन क्षेत्र में देवी काली पर उनकी हालिया टिप्पणी के विरोध में एक रैली निकाली। अधिकारी और कई भाजपा नेताओं ने रैली के दौरान मोइत्रा के खिलाफ नारे लगाए और हिंदू भक्तों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए उनकी गिरफ्तारी की मांग की।
रैली को संबोधित करते हुए अधिकारी ने कहा, ‘‘कई शिकायतों के बावजूद, पुलिस और राज्य प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। इस देश के लोग और हिंदू भक्त देवी काली का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे।’’ भाजपा विधायक ने कहा, ‘‘टीएमसी सरकार और राज्य पुलिस नुपुर शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग में बहुत सक्रिय रही है। लेकिन उन्होंने मोइत्रा के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया है।’’ उन्होंने कहा कि भाजपा और टीएमसी नेताओं के लिए अलग-अलग नियम नहीं हो सकते हैं और वे लोग कुछ दिन और इंतजार करने के बाद अदालत का रुख करेंगे।