भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने TMC सांसद महुआ मोइत्रा के विरोध में निकाली रैली

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 12, 2022

कृष्णानगर (पश्चिम बंगाल)। पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक शुभेंदु अधिकारी ने सोमवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद महुआ मोइत्रा के कृष्णानगर निर्वाचन क्षेत्र में देवी काली पर उनकी हालिया टिप्पणी के विरोध में एक रैली निकाली। अधिकारी और कई भाजपा नेताओं ने रैली के दौरान मोइत्रा के खिलाफ नारे लगाए और हिंदू भक्तों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए उनकी गिरफ्तारी की मांग की।

इसे भी पढ़ें: देश में पहली बार मल्टीपल स्क्लेरोसिस के लिए होगी रजिस्ट्री, जानिए इसके बारे में

रैली को संबोधित करते हुए अधिकारी ने कहा, ‘‘कई शिकायतों के बावजूद, पुलिस और राज्य प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। इस देश के लोग और हिंदू भक्त देवी काली का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे।’’ भाजपा विधायक ने कहा, ‘‘टीएमसी सरकार और राज्य पुलिस नुपुर शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग में बहुत सक्रिय रही है। लेकिन उन्होंने मोइत्रा के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया है।’’ उन्होंने कहा कि भाजपा और टीएमसी नेताओं के लिए अलग-अलग नियम नहीं हो सकते हैं और वे लोग कुछ दिन और इंतजार करने के बाद अदालत का रुख करेंगे।

प्रमुख खबरें

Kanishka Plane Crash मामले में खालिस्तानियों को क्लीन चिट देने की साजिश? हिंदू नेता ने कनाडा की संसद में खोल दी पोल

14 साल के लड़के ने मौलवी का ही सर तन से...क्यों भड़का बच्चा? कर दिया धारदार हथियार से हमला

Modi-Trump से घृणा करने जॉर्ज सोरोस बना रहे कौन सा नया प्लान? अमेरिकी चुनाव से पहले खरीदे 200+ रेडियो स्टेशन

हो जाइए तैयार, नवंबर में इस तारीख को भारत में लॉन्च होगी मारुति सुजुकी की नई डिजायर