By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 21, 2025
कॉमेडियन समय रैना ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह अपना ‘इंडिया टूर’ पुनर्निर्धारित कर रहे हैं। रैना ने यह घोषणा ऐसे समय में की है, जब मीडिया में ऐसी खबरें थीं कि नयी दिल्ली में ‘इंडिया टूर’ के तहत 21 और 23 मार्च को निर्धारित उनके कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं।
रैना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, “नमस्ते दोस्तों, मैं अपना ‘इंडिया टूर’ पुनर्निर्धारित कर रहा हूं। आपको टिकट के पैसे वापस कर दिए जाएंगे। जल्द ही मिलते हैं।” रैना इस साल फरवरी में उस समय मुश्किलों में घिर गए थे, जब यूट्यूब पर उनके कॉमेडी शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ पर यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया की ओर से अभिभावकों और यौन संबंधों पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर बड़े पैमाने पर हंगामा हुआ था और शो में शामिल कई लोगों के खिलाफ पुलिस में कई शिकायतें दर्ज कराई गई थीं।