Power Plants में Coal Reserves 4.5 करोड़ टन से अधिक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 01, 2024

देश में भीषण गर्मी के चलते बिजली की अधिकतम मांग के बीच ताप बिजलीघरों में कोयले का भंडार 4.5 करोड़ टन से अधिक बना हुआ है। इतना कोयला 19 दिनों की जरूरत को पूरा करने के लिए पर्याप्त है।

देश में बिजली की अधिकतम मांग बृहस्पतिवार को 250 गीगावाट के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई। सूत्रों ने कहा कि ताप बिजली संयंत्रों में कोयले का भंडार 4.5 करोड़ टन से अधिक बना हुआ है, जो पिछले साल की तुलना में 30 प्रतिशत अधिक है।

सूत्रों ने कहा कि कोयले की आपूर्ति के लिए सुचारू और पर्याप्त लॉजिस्टिक व्यवस्था सुनिश्चित करने से यह संभव हो पाया है। बिजली, कोयला और रेलवे मंत्रालयों तथा बिजली उत्पादन कंपनियों के प्रतिनिधियों वाला एक उप-समूह कुशल आपूर्ति श्रृंखला को बनाए रखने में प्रभावी भूमिका निभा रहा है।

प्रमुख खबरें

हैरिस के भाषणों में भी जिक्र नहीं, दरकिनार किए जाने से निराश हुए बाइडेन

Haryana Elections 2024: शनिवार को वोटिंग, 1027 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला, ये हैं प्रमुख उम्मीदवार

इजरायल ने बेरूत में किया एयर स्ट्राइक, हिजबुल्लाह के कम्युनिकेशन यूनिट का कमांडर ढेर

मार्शलों को बहाल करने की BJP ने की मांग, विजेंद्र गुप्ता ने पूछा- 7 महीनों तक उन्हे सैलरी क्यों नहीं दी गई?