BREAKING । सीएम नीतीश ने पद से दिया इस्तीफा, राजभवन होंगे रवाना । Bihar Politics

By रितिका कमठान | Jan 28, 2024

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। लंबे समय से बिहार में चली आ रही राजनीतिक हलचल का परिणाम आज सामने देखने को मिला है जब रविवार को नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। यह भी संभावना जताई जा रही है कि कि अपने नीतीश कुमार एनडीए के साथ गठबंधन कर 9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।


इस घोषणा से पहले नीतीश कुमार ने अपने आवास पर सभी विधायकों के साथ बैठक भी की है। इसी बैठक में नीतीश कुमार ने घोषणा की कि वह मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे रहे हैं। इसके साथ ही नीतीश कुमार के राज भवन जाने की तैयारी हो गई है।

 

कुछ ही समय में नीतीश कुमार राज भवन के लिए रवाना होंगे और राज्यपाल से मुलाकात कर अपना इस्तीफा उन्हें पेश करेंगे। यह भी जानकारी मिली है कि मुख्यमंत्री आवास से लेकर राजभवन तक कई सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है। सुरक्षा कर्मी सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए बैरिकेडिंग भी लगा रहे हैं।

प्रमुख खबरें

लॉन्च हुए Amazfit Up ओपन-इयर TWS, दमदार साउंड के साथ बैटरी बैकअप है बेहतरीन

दूसरे बच्चे का स्वागत करने के लिए तैयार हैं Jennifer Lawrence, नई तस्वीरों में अभिनेत्री ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

Oneplus 13 जल्द होगा लॉन्च, 4 साल सिक्योरिटी और सॉफ्टवेयर अपडेट मिल सकता है

चीन ने रूस में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान Modi-Xi की मुलाकात के बारे में पूछे गए सवालों को टाला