'राज्यपाल पर नहीं बना सकते दबाव', बाबूलाल मरांडी बोले- अपने विधायकों से ही डरते हैं हेमंत सोरेन

By अनुराग गुप्ता | Sep 02, 2022

रांची। झारखंड में जारी सियासी घटनाक्रम को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर जमकर हमला बोला। इसके साथ ही उन्होंने सत्तारूढ़ विधायकों को भी अपने निशाने पर लिया और कहा कि आप राज्यपाल पर दबाव नहीं बना सकते हैं। दरअसल, यूपीए विधायकों ने गुरुवार को राजभवन में राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात की थी।

इसे भी पढ़ें: 'हेमंत सोरेन नहीं दे रहे इस्तीफा', कांग्रेस नेता बोले- 2 दिनों के भीतर स्पष्ट होगी स्थिति, राज्यपाल ने मांगी कानूनी राय 

राज्यपाल पर नहीं बना सकते दबाव

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि वह (मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन) अपने ही विधायकों से डरते हैं क्योंकि सत्ता में आने के बाद से 32 महीनों में उन्होंने कोई काम नहीं किया है, लेकिन मुख्यमंत्री और सहयोगियों ने बहुत कमाया है। इसी बीच उन्होंने यूपीए विधायकों से जुड़े सवाल पर कहा कि राज्यपाल के पास आज कोई कागजात आए हैं तो वे अपने विशेषज्ञों से भी राय लेंगे, आप उन पर दबाव नहीं बना सकते हैं।

राजभवन की चुप्पी से विधायक चिंतित

खनन पट्टा आवंटन मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता को लेकर राजभवन ने चुप्पी साधी हुई है और अभी तक राज्यपाल रमेश बैस ने कोई भी फैसला नहीं सुनाया है। जिसकी वजह से हेमंत सोरेन समेत यूपीए विधायक काफी ज्यादा चिंतित हैं। आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने अपना मंतव्य राजभवन में भेज दिया है और अपने मंतव्य में मुख्यमंत्री की विधानसभा सदस्यता को रद्द करने की सिफारिश की है। ऐसे में राज्यपाल विशेषज्ञों से कानूनी सलाह ले रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: दुमका की घटना पर बोले अर्जुन मुंडा, असंवेदनशील दिखी झारखंड सरकार, तत्काल कार्रवाई की थी जरूरत 

केंद्र को सौंप सकते हैं रिपोर्ट

झारखंड में जारी सियासी उठापटक के बीच राज्यपाल दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं। कहा जा रहा है कि हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता को लेकर राज्यपाल रिपोर्ट को केंद्र सरकार को सौंप सकते हैं। ऐसे में राज्यपाल का दिल्ली दौरा काफी ज्यादा अहम माना जा रहा है।

प्रमुख खबरें

मंगलुरु में ‘‘पार्ट टाइम’’ नौकरी’’ दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी मामले में पांच गिरफ्तार

केंद्र जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा तुरंत बहाल करे, ताकि कई मुद्दों का समाधान हो सके: फारूक

भारत डिजिटल दुनिया में सबसे बड़ी प्रयोगशाला बन गया है : नीति आयोग के सीईओ

कोलकाता में लकड़ी की दुकान में भीषण आग, कोई हताहत नहीं