खतरनाक डैंगू मच्छर से बचने के लिए गर्मियों में कूलर का पानी हर 2 दिन में साफ करें, अपनाएं ये तरीका

By दिव्यांशी भदौरिया | May 11, 2024

पूरे देश में भीषण गर्मी में पड़ रही है, इस दौरान सभी के घरों में एसी, पंखे, कूलर का इस्तेमाल हो रहा है। गर्मी इतनी हो रही है कि लोग अपने घरों में एसी भी लगाना शुरु कर दिया है। लेकिन, आज भी कई घरों में कूलर का प्रयोग हो रहा है। अब हर कोई एसी नहीं खरीद सकता है क्योंकि यह काफी महंगे होते और बहुत ही ज्यादा बिजली खाते हैं। इसी वजह से लोग कूलर लेना ही ज्यादा पसंद करते हैं।

कूलर का पानी इस तरह से करें साफ

अक्सर कूलर का पानी 2 में ही पीला नजर आने लगता है । दरअलस, इसके पीछे वजह है कूलर की घास भी सकती है। कूलर की घास अगर गंदी है, तो पानी गंदा होगा। क्योंकि इसे कूलर की हवा ठंडी रखने के लिए घास को लगाया जाता है।

जब कूलर चलता है, तो पानी घास से होते हुए फिर से पानी में मिल जाता है। इससे घास पर जमी गंदगी पानी में मिल जाती है। वहीं आप कूलर के पानी को साफ रखना चाहते हैं तो घास को अच्छे से धो लें। इससे पानी गंदा नहीं होता।

दूसरा तरीका

कूलर का पानी गंदा होने की वजह यह है कि लोग सही से कूलर की सफाई नहीं करते हैं। अगर कूलर के पंखे या पत्तियों पर गंदगी जमी हुई है, तो यह हवा के साथ उड़कर पानी में समा जाएगी। कूलर की सफाई ढंग से करें, तो आपके कूलर का पानी जल्दी गंदा नहीं होगा।

कूलर का पानी निकालने का तरीका

- इसके लिए आप सबसे पहले कूलर का स्विच ऑफ करें।

- अब कूलर का एक तरफ से ढक्कन उतारें।

- इसके बाद कूलर के बीच में जो पंप के साथ पाइप लगी हुई है, उसे ऊपर की तरफ से निकाल दें। 

- इस बात का ध्यान रखें कि पाइप नीचे की तरफ पंप से लगी रहनी चाहिए।

- फिर आप एक बाल्टी कूलर के नीचे रखें और पाइप को बाल्टी में डाल दें। 

- अब कूलर को ऑन करें, आप देखेंगे पानी बाल्टी में आने लगेगा।

- यह पंप की वजह से हो रहा है, जब आप कूलर चलाते हैं, तो पाइप ऊपर की तरफ लगी रहती है। 

- इस पाइप की मदद से ही पानी कूलर के चारों तरफ लगे घास पर जाता है।

- क्योंकि, आप ने पाइप को ऊपर से निकालकर बाल्टी में डल दिया है, तो इससे पानी ऊपर जाने की बजाय बाल्टी में गिर रहा है।

ध्यान योग्य बात- जब पानी पंप तक पहुंच जाएं, तो कूलर का स्वीच बंद कर दें और पानी मग या ग्लास की मदद से निकाल लें। अगर पानी पंप से पानी नीचे चला जाएगा, तो मोटर जल सकती है। इसलिए जब तक मोटर तक पानी रहे, तब तक आप इस तरह पानी साफ कर सकते हैं।

प्रमुख खबरें

IPL 2025: इन खिलाड़ियों को नहीं मिला कोई खरीददार, मेगा ऑक्शन में रहे अनसोल्ड

जिम्बाब्वे ने बड़ा उलटफेर कर पाकिस्तान को दी शिकस्त, 80 रन से जीता पहला वनडे

IPL 2025: सस्ते में निपटे ग्लेन मैक्सवेल, पंजाब किंग्स ने महज 4.2 करोड़ में खरीदा

IPL 2025 Auction: सनराइजर्स हैदराबाद ने ईशान किशन पर लगाया बड़ा दांव, 11.25 करोड़ में खरीदा