इंदौर में 11वीं कक्षा के छात्र ने इमारत की पांचवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 22, 2024

मध्यप्रदेश के इंदौर में शनिवार को 11वीं कक्षा के एक छात्र ने इमारत से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। एमआईजी थाना प्रभारी मनीष लोढ़ा ने बताया कि स्वदेश भवन में नीलगिरी छात्रावास में रहने वाले बर्फानी अकादमी के छात्र विनायक मिश्रा ने सुबह इमारत की पांचवीं मंजिल से छलांग लगा दी।

उन्होंने बताया कि विनायक मिश्रा योग सत्र के लिए पांचवीं मंजिल पर गया था और वहां उसने एक सुसाइड नोट छोड़ा है। लोढ़ा ने बताया कि विनायक इमारत से कूद गया और पार्किंग सतह पर जा गिरा।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आस-पास के लोग उसे बचाने के लिए दौड़े और उसी इमारत में छात्रावास में रहने वाली उसकी बहन को भी इसकी जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि विनायक को पास के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

लोढ़ा ने बताया कि हिंदी में लिखे सुसाइड नोट में विनायक मिश्रा ने लिखा है, मुझे आत्महत्या करने का दुख है। मौत एक सच्चाई है जिसका हम सभी को सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

प्रमुख खबरें

Kanpur में बड़ी साजिश नाकाम, रेल की पटरी पर मिला सिलेंडर, मालगाड़ी चालक की सूझबूझ से टला हादसा

QUAD Summit में शामिल होने के बाद न्यूयोर्क पहुंचे PM Modi, भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम में लेंगे भाग

नेचुरल तरीके से दिखना है यंग और यूथफुल तो इन इंग्रीडिएंट्स का करें इस्तेमाल

Immune system को करना है बूस्टअप तो अपनाएं ये अनोखे तरीके