Supreme Court में मनाया गया क्रिसमस, CJI Chandrachud बोले- राष्ट्र की रक्षा में बलिदान दे रहे सैनिकों को न भूलें

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 25, 2023

नयी दिल्ली। प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) डी. वाई. चंद्रचूड़ ने सोमवार को कहा कि क्रिसमस मनाते समय हमें अपने सशस्त्र बलों के उन जवानों के बलिदान को नहीं भूलना चाहिए जो सीमा पर देश की रक्षा के लिए अपनी जान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि ईसा मसीह के जीवन का संदेश दूसरों की भलाई के लिए बलिदान देना था। न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने कहा, हम सबकुछ त्याग देंगे, भले ही यह हमारे जीवन की बात हो, जैसा कि हमारे सशस्त्र बलों में बहुत से लोग राष्ट्र की सेवा में करते हैं। हमने दो दिन पहले सशस्त्र बलों के अपने चार सदस्यों को खो दिया है।’’

 

इसे भी पढ़ें: कुनो के जंगल से भागा नर चीता 'अग्नि', राजस्थान की तरफ होने की संभावना, वन विभाग के अधिकारी परेशान


जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में हाल में चार सैनिकों की शहादत का जिक्र करते हुए न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने कहा, ‘‘इसलिए, जब हम क्रिसमस मना रहे हैं, तो उन लोगों के बारे में न भूलें जो सीमाओं पर हैं... जो हमारे देश की रक्षा के लिए अपनी जान दे रहे हैं। जब हम जश्न में गाएं, तो उनके लिए भी गाएं।’’ वह उच्चतम न्यायालय बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में बोल रहे थे।

 

इसे भी पढ़ें: Uttar Pradesh Police की कांस्टेबल भर्ती में आयु में छूट के लिए जेवर विधायक Dhirendra Singh ने लिखा CM Yogi को पत्र


सीजेआई ने कहा कि बार के सदस्यों के लिए नए चैंबर बनाए जाएंगे। लंबित मामलों को कम करने के लिए कदम उठा रहे न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने कहा कि वह स्थगन की मांग संबंधी प्रक्रिया को संस्थागत बनाएंगे। इस कार्यक्रम में न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति अहसानुद्दीन अमानुल्लाह तथा उच्चतम न्यायालय बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अदीश सी अग्रवाला भी मौजूद थे।

प्रमुख खबरें

गांधी परिवार पर खुलकर बरसे Mani Shankar Aiyar, कहा- जिसने मेरा राजनीतिक कॅरियर बनाया उसी ने ही खत्म भी कर दिया

Atul Subhash Suicide | मेरे बेटे का एटीएम की तरह इस्तेमाल किया, अतुल सुभाष के पिता ने बहू पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप

चुनावी राजनीति में सॉफ्ट टारगेट क्यों बनती जा रही हैं महिलाएं ? कब होगी असली मुद्दों की बात ?

यशस्वी जायसवाल का पीछा नहीं छोड़ रहे मिचेल स्टार्क, आउट कर कंगारू गेंदबाज ने जीभ निकालकर चिढ़ाया