चिनार कॉर्प्स ने सैनिक और आतंकी के बीच के संघर्ष को दर्शाने वाली शॉर्ट फिल्म की शेयर, देखें

By अनुराग गुप्ता | Nov 04, 2020

श्रीनगर। भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स ने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाकर्मियों और आतंकवादियों के बीच के संघर्ष को दर्शाते हुए एक शॉर्ट फिल्म ट्वीट की। इस फिल्म का नाम 'हू डाइज' (WHO DIES... ?) है। यह साल 2016 में बनी है। 13 मिनट की यह शॉर्ट फिल्म कश्मीरी भाषा में हैं। इसके लेखक, डायरेक्टर कश्मीरी अभिनेता शहनवाज बक्कल उर्फ रूफी खान हैं। भारतीय सैनिक और आतंकियों के बीच के संघर्ष को दिखाने वाली इस भावनात्मक फिल्म को न्यूयॉर्क पीस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाया जा चुका है। 

इसे भी पढ़ें: J&K में 3 से 4 मिनट में समाप्त हो रहे एनकाउंटर, हथियार चलाना तक नहीं जानते हैं आतंकवादी ! 

चिनार कॉर्प्स ने शॉर्ट फिल्म ट्वीट करते हुए लिखा एक सैनिक संघर्ष के दर्द को समझता है। हर कश्मीरी का जीवन मायने रखता है (#KashmiriLivesMatter )। इस शॉर्ट फिल्म को शहनवाज बक्कल ने निर्देशित किया है। इसके साथ चिनार कॉर्प्स ने #HumanityFirst और #UnitedWeStand हैशटैग का इस्तेमाल किया।

शॉर्ट फिल्म में दो जख्मी आदमी दिखाए गए हैं। जिनमें एक सैनिक और दूसरा आतंकवादी है। जो एक ही घर में शरण लेते हैं। एक दूसरे को मारने की प्रवृत्ति के बीच दोनों में एक समानता दिखाई देती है। यह दोनों ही अपने-अपने बच्चों से बेहद मोहब्बत करते हैं।

इसे भी पढ़ें: भारतीय सेना ने अपने सैनिकों के लिए मैसेजिंग ऐप किया पेश, जानिए इसके फीचर्स 

अंग्रेजी समाचार पत्र द टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक शॉर्ट फिल्म ने देश और विदेश के फिल्म समारोहों में शानदार प्रदर्शन किया है। इतना ही नहीं खान ने 'हू डाइज' शॉर्ट फिल्म को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में 'कश्मीर वांट पीस' (कश्मीर को शांति चाहिए) के संदेश के साथ काफी प्रमोट किया। यहां तक कि अप्रैल 2017 में यह शॉर्ट फिल्म ट्विटर के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंच गई।

प्रमुख खबरें

Arvind Kejriwal ने दिल्ली की महिलाओं से किए लुभावने वादे, Bansuri Swaraj ने पंजाब का नाम लेकर दिखाया आईना

Jaipur Tanker Blast| विस्फोट के बाद 600m तक मदद के लिए भागा झुलसा व्यक्ति, मदद करने की जगह लोग बनाते रहे वीडियो

Venus Transit 2024: इस दिन शुक्र करेंगे राशि परिवर्तन, इन 4 राशियों की होगी बल्ले-बल्ले, नया साल लग्जरी से भरा होगा

Delhi Elections 2025 । घर-घर जाकर महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करेगी AAP