China On Modi Visit: मोदी-बाइडेन की जुगलबंदी देख बौखलाया चीन, कहा- अमेरिका का चाल होगा फेल, भारत नहीं ले सकता है बीजिंग की जगह

By अभिनय आकाश | Jun 20, 2023

भारत और अमेरिका के बीच बढ़ती सैन्य और राजनीतिक भागीदारी ने चीन को इतना परेशान कर दिया है कि चीन अपनी तिलमिलाहट को छुपा नहीं पाया है। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के भोंपू ग्लोबल टाइम्स ने पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा से पहले एक ओपिनियन आर्टिकल लिखा है। चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी ग्लोबल टाइम्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा से पहले आर्टिकल पब्लिश किया है। दरअसल, चीन भारत और अमेरिका के मजबूत रिश्तों से परेशान है। इस आर्टिकल में ग्लोबल टाइम्स ने भारत और अमेरिका को नसीहत दी है। इसके साथ ही भारत को चेताया भी है कि अगर उसके और अमेरिका के डिफेंस कॉरपोरेशन बढ़ जाते हैं तो भारत एक रिमोर्ट कंट्रोल की तरह चलेगा। लेकिन शायद ये चीन भूल गया है कि डिफेंस के क्षेत्र में भारत अब आत्मनिर्भर हो चुका है। 

इसे भी पढ़ें: US दौरे से पहले PM मोदी ने अमेरिकी अखबार को दिया इंटरव्यू, कहा- भारत व्यापक प्रोफाइल का हकदार है, हम तटस्थ नहीं...

अमेरिकियों ने पीएम मोदी की यात्रा को गंभीरता से लिया

 चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के  मुखपत्र ने लिखा है कि 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से वो अक्सर अमेरिका का दौरा करते हैं। लेकिन नवंबर 2009 के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की ये पहली राजकीय यात्रा है। अमेरिकियों ने पीएम मोदी की यात्रा को गंभीरता से लिया है और उन्हें कांग्रेस में बोलने का सम्मान दिया है। ये ऐसा सम्मान है जो वेस्टर्न चर्चिल जैसे बड़े नामों को ही मिला हुआ है। ड्रैगन ने अचानक रंग बदलकर भारत के प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ में काफी कुछ लिखा है। लेकिन कुछ देर बाद जिनपिंग की पार्टी की जहरीली सोच सामने आ गई। 

अमेरिका चीन का सामना करने के लिए भारत को कर रहा इस्तेमाल

ग्लोबल टाइम्स ने भारत को आगे बढ़ाने और चीन की आर्थिक प्रगति को परेशान करने के अपने प्रयासों को तेज करने" के लिए अमेरिका को फटकार लगाई। द ग्लोबल टाइम्स में चीन के शीर्ष राजनयिक वांग यी ने कहा कि अमेरिका की भू-राजनीतिक गणना ने भारत के साथ आर्थिक और व्यापार संबंधों को मजबूत करने के अपने प्रयासों को आगे बढ़ाया, यह कहते हुए कि यह विफल होना तय था। जैसा कि अमेरिका चीन का सामना करने और चीन की आर्थिक प्रगति को परेशान करने के लिए भारत को आगे बढ़ाने के प्रयासों को तेज करता दिख रहा है। 

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: China को खरी खरी सुना कर US के अहम दौरे के लिए रवाना हुए PM Modi

ग्लोबल चेन में चीन को रिप्लेस नहीं किया जा सकता 

चीन के पूर्व विदेश मंत्री वांग यी ने कहा कि अमेरिका की भू-राजनीतिक गणना को पढ़ना मुश्किल नहीं है। जैसा कि कई भारतीय अभिजात वर्ग द्वारा आशंका है, भारत के साथ आर्थिक और व्यापार सहयोग को मजबूत करने के वाशिंगटन के जोरदार प्रयास मुख्य रूप से चीन के आर्थिक विकास को धीमा करने के लिए हैं। हालांकि, यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि अमेरिका ने भारत के साथ आर्थिक और व्यापारिक बातचीत को बढ़ाते हुए कई भू-राजनीतिक जोड़ गणित भी की है।  

प्रमुख खबरें

महाराष्ट्र के नए सीएम पर दिल्ली में मंथन, अमित शाह के साथ शिंदे, फडणवीस और पवार की बैठक

अगर आपके पास भी हैं दो PAN Card तो हो जाएं सावधान, लग सकता है 10 हजार रुपये का जुर्माना, जानें पूरी जानकारी

अल्पसंख्यकों के जीवन की रक्षा करना बांग्लादेश की जिम्मेदारी, संसद में विदेश मंत्रालय का बयान

OTP मामले पर TRAI का नया नियम 1 दिसंबर से होगा लागू, मैसेज ट्रैकिंग में मिलेगी मदद