चीन ने सीमा पार रेलवे लाइन की व्यवहार्यता अध्ययन के लिए नेपाल में विशेषज्ञों की टीम भेजी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 27, 2022

नेपाल में नयी सरकार के गठन के एक दिन बाद चीन ने नेपाल-चीन सीमा पार रेलवे लाइन की व्यवहार्यता का अध्ययन करने के लिए मंगलवार को विशेषज्ञों की एक टीम काठमांडू भेजी। चीन के करीबी माने जाने वाले पुष्प कमल दहल ‘‘प्रचंड’’ ने सोमवार को तीसरी बार नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। चीनी दूतावास ने ट्विटर पर कहा, ‘‘चीन-नेपाल सीमा पार रेलवे के व्यवहार्यता अध्ययन और सर्वेक्षण के लिए विशेषज्ञ टीम मंगलवार को पहुंची तथा दूतावास प्रभारी वांग शिन ने उनका स्वागत किया।’’

चीनी दूतावास के प्रवक्ता ने ट्वीट किया, ‘‘(यह) हमारे नेताओं के बीच बनी सहमति के तहत एक महत्वपूर्ण निर्णय है और नेपाल के साथ जुड़ाव को बढ़ाने के लिए ठोस कदम है।’’ फरवरी में नेपाली संसद ने घरेलू स्तर पर राजनीतिक विरोध और चीन की आपत्तियों के बावजूद 50 करोड़ डॉलर के अमेरिकी सरकारी सहायता कार्यक्रम-मिलेनियम चैलेंज कॉरपोरेशन (एमसीसी) को मंजूरी दे थी। नेपाल में दबदबा बढाने के लिए अमेरिका के साथ होड़ कर रहे चीन ने तीखी प्रतिक्रिया में कहा था कि वाशिंगटन को ‘‘धौंस वाली कूटनीति’’ के जरिए अन्य देशों की संप्रभुता को कमजोर नहीं करना चाहिए। चीन अपनी महत्वाकांक्षी ‘बेल्ट एंड रोड’ पहल (बीआरआई) के तहत संपर्क परियोजनाओं सहित विभिन्न बुनियादी ढांचों के उपक्रमों के माध्यम से नेपाल में अपने कदम बढ़ा रहा है।

प्रमुख खबरें

IPL 2025 Unsold Players List: इन खिलाड़ियों को नहीं मिले खरीददार, अर्जुन तेंदलुकर से शार्दुल ठाकुर तक शामिल

विश्व एथलेटिक्स प्रमुख सेबेस्टियन को भारत में, खेलमंत्री से 2036 ओलंपिक की दावेदारी पर की बात

गुरजपनीत सिंह पर CSK ने खेला दांव, करोड़ों में बिका तमिलनाडु का ये गेंदबाज

13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने IPL में रचा इतिहास, राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा