बीच समुंदर चीन की बदमाशी, अमेरिका ने कहा- ये उकसाने वाली कार्रवाई

By अभिनय आकाश | Oct 23, 2023

हमास की वजह से मीडिल ईस्ट में सबकुछ ठीक नहीं है और इधर चीन ने साउथा चाइना सी में माहौल गर्माने की पूरी कोशिश की है। चाइनीज कोस्ट गार्ड ने फिलिपींस के मालवा जहाज को टक्कर मार दी। फिलिपींस का आरोप है कि चीनी कोस्ट गार्ड ने न केवल उनका रास्ता रोका बल्कि उसे टक्कर भी मारी। चीन की तरफ से कहा गया है कि फिलिपींस जानबूझकर समुद्र में परेशानी कर रहा है। दरअसल, फिलिपींस अमेरिका का करीबी है। अमेरिका साउथ चाइना सी पर चीन की दावेदारी का पूरा विरोध करता है।

इसे भी पढ़ें: लगातार गिर रहा है शेयर बाजार, जानें क्या है इस गिरावट के पीछे कारण

अमेरिका और दुनिया को संदेश देने के लिए चीन इस तरह की हरकत कर रहा है। फिलिपींस में अमेरिकी एम्बेसेडर मैरीके कार्लसन ने सोशल मीडिया पर कहा कि हम इस घटना की निंदा करते हैं। इस टक्कर में फिलिपीन्स के क्रू मेंबर्स की जान भी जा सकती थी। हम फिलिपींस की मदद के लिए कुछ और कदम उठाने जा रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: गाजा पर हवाई हमले बिना किसी रुकावट के घंटों से जारी, 320 ठिकानों को बनाया निशाना

साउथ चाइना सी में चीन का कई देशों के साथ समुद्री सीमा का विवाद है। इनमें फिलिपींस के अलावा वियतमान, मलेशिया, ताइवान और ब्रुनेई शामिल है। अब यहां अमेरिकी नेवी की मौजूदगी भी है। लिहाजा, ये किसी भी वक्त बड़े सैन्य टकराव मे बदल सकती है। अगस्त में चीन ने फिलिपींस के दो जहाजों पर वॉटर कैनन से हमला किया था।  

प्रमुख खबरें

बेहद कम उम्र में ही आप के साथ राजनीति शुरु करने वाले Raghav Chadha सीए की नौकरी छोड़कर आये थे राजनीति में

इस गाड़ी के सामने फॉर्च्यूनर कुछ भी नहीं है, SUV कार पर मिल रही है 6 लाख रुपये से ज्यादा की छूट, जानें पूरी डिटेल्स

Mahayuti Cabinet Expansion । महायुति कैबिनेट का विस्तार, 39 विधायक बने मंत्री

सेना में रहकर कई युद्धों में भाग लेने वाले Surendra Singh दिल्ली के चुनावी मैदान में उतरने को तैयार, दिल्ली कैंट से जीत चुके हैं चुनाव