इस गाड़ी के सामने फॉर्च्यूनर कुछ भी नहीं है, SUV कार पर मिल रही है 6 लाख रुपये से ज्यादा की छूट, जानें पूरी डिटेल्स

By दिव्यांशी भदौरिया | Dec 15, 2024

नई कार लेने की प्लानिंग आप भी कर रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। कार निर्माता एमजी मोटर्स अपनी फ्लैगशिप एसयूवी ग्लॉस्टर पर दिसंबर, 2024 में बंपर डिस्काउंट दे रहा है। Gaadiwaadi न्यूज वेबसाइट के अनुसार, MY 2023 एमजी ग्लॉस्टर पर इस समय 6.50 लाख रुपये की बचत मिल रही है। आइए आपको इस गाड़ी के फीचर्स बताते हैं।

पावरफुल इंजन से लैस है एसयूवी


इस गाड़ी के इंजन की बात करें तो एमजी ग्लॉस्टर में ग्राहकों को 2 इंजन का ऑप्शन मिलता है। पहला 2.0 लीटर टर्बो डीजल इंजन से लैसे है जो कि 161bhp की अधिकतम पावर और 373Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। दूसरा 2.0 लीटर ट्विन टर्बो डीजल इंजन से लैस है जो कि 215bhp की अधिकतम पावर और 478Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।


इतनी कीमत है एसयूवी की कीमत


एमजी ग्लॉस्टर की कीमत ₹ 38.80 लाख से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत ₹ 43.87 लाख तक जाती है। ग्लॉस्टर को 15 वेरिएंट में पेश किया गया है - ग्लॉस्टर का बेस मॉडल शार्प 4x2 7Str और टॉप मॉडल MG Gloster ब्लैक स्टॉर्म 4x4 6Str है। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 12.3-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और पैनोरामिक सनरूफ दिया गया है। सेफ्टी के तौर पर 6 एयरबैग और ADAS टेक्नोलॉजी दी गई है।

प्रमुख खबरें

बेहद कम उम्र में ही आप के साथ राजनीति शुरु करने वाले Raghav Chadha सीए की नौकरी छोड़कर आये थे राजनीति में

इस गाड़ी के सामने फॉर्च्यूनर कुछ भी नहीं है, SUV कार पर मिल रही है 6 लाख रुपये से ज्यादा की छूट, जानें पूरी डिटेल्स

Mahayuti Cabinet Expansion । महायुति कैबिनेट का विस्तार, 39 विधायक बने मंत्री

सेना में रहकर कई युद्धों में भाग लेने वाले Surendra Singh दिल्ली के चुनावी मैदान में उतरने को तैयार, दिल्ली कैंट से जीत चुके हैं चुनाव