मुख्यमंत्री शिवराज सिंह बोले, जरूरत पड़ी तो कोरोना को रोकने सख्त कदम उठाएंगे

By दिनेश शुक्ल | Mar 19, 2021

भोपाल।मध्य प्रदेश में एक दम से बढ़े कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है। अगर जरूरी हुआ, तो सरकार इसे रोकने और जनता की भलाई के लिए सख्त कदम उठाएगी। उन्होंने यह बात राजधानी के स्मार्ट पार्क में पौधारोपण करने के उपरांत  मीडिया से बातचीत करते हुए कही साथ ही प्रदेश के लोगों को संदेश भी दिया।

 

इसे भी पढ़ें: सिवनी में हत्या के 07 आरोपियों को आजीवन कारावास

मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, कोविड-19 से हमें डरने की जरूरत नहीं है, बस सावधान रहने की जरूरत है। हमें आप सभी का सहयोग चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज मैं सभी जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक करूंगा और महत्वपूर्ण निर्णय लूंगा। उन्होंने कहा कि जनता की भलाई के लिए यदि हमें सख्त कदम उठाने पड़े, तो वो भी उठाए जाएंगे।