जीतू पटवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवरज सिंह चौहान जी एक तरफ तो भूमाफिया को जड़ से उखाड़ फेंकने की बात कहते है तो दूसरी तरफ उनकी की कैबिनेट के मंत्री भूमाफिया को संरक्षण देकर उनके हाथों में खेल रहे है ताकि उनके नीजि स्वार्थ पूरे हो सकें। पूर्व मंत्री ने कहा कि प्रदेश की सरकार भले ही भूमाफिया के खिलाफ अभियान चलाने की बात करती हो लेकिन उन्ही के राज में भूमाफिया पल बढ़ रहा है। जिसकी एक बानगी बाबा महाकाल के उस पवित्र तीर्थ में देखने को मिल रही है जहाँ हर 12 साल में विश्व का सबसे बड़ा आयोजन होता है। जिसको लेकर सभी सनातनियों और हिन्दू धर्म की आस्थाएं जुड़ी है। उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी से यह आग्रह करना चाहता हूँ कि वह अगर बाबा महाकाल और सिंहस्थ महापर्व में अपनी अस्था रखते है तो सिंहस्थ मेला क्षेत्र के इन ग्रामों की जमीन को भूमाफियाओं से बचाने का काम करें न कि अपने मंत्री को संरक्षण देकर हिन्दू धर्म की मान्यताओं पर कुठाराघात करते हुए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद जैसी सर्वमान्य संस्था की आपत्ति पर ध्यान न देकर इस क्षेत्र से जुड़ी सभी की अस्था पर कुठाराघात करें।