मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने झज्जर में विकास योजनाओं की दी जिला झज्जर को सौगात

By विजयेन्दर शर्मा | Mar 07, 2022

चंडीगढ़    मुख्यमंत्री  मनोहर लाल ने  झज्जर में ऐतिहासिक तथ्यों के संग्रहण केंद्र करीब 100 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले स्वामी ओमानन्द सरस्वती संग्रहालय के भूमि पूजन के साथ ही जिला के विकास को समर्पित करीब 78.47 करोड़ रुपए की विकासात्मक योजनाओं की सौगात दी। मुख्यमंत्री ने सेक्टर 6 परिसर में स्वामी ओमानन्द सरस्वती पुरातत्व संग्रहालय निर्माण कार्य का शुभारम्भ करने उपरांत 34.25 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास किया तथा 44.22 करोड़ रुपए की विकास योजनाओं का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यह संग्रहालय स्वामी ओमानन्द सरस्वती के गौरवमयी जीवन को समर्पित है।

 

इसे भी पढ़ें: गुरुकुल व आधुनिक शिक्षा पद्धति का समन्वय स्थापित करने में सरकार सक्रिय: मुख्यमंत्री


मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विकास योजनाओं के शुभारम्भ पर कहा कि जिला झज्जर में ये विकास योजनाएं हर जनमानस के लिए उपयोगी रहेंगी और सभी को इन योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि पुरातत्व संग्रहालय के निर्माण से जहां ऐतिहासिक वस्तुओं का संग्रहण होगा और पुरातत्व से सम्बंधित रिसर्च वर्क में संग्रहालय शोधार्थियों के लिए भी मददगार बनेगा। वहीं बहादुरगढ़ में बने नए बस स्टैंड से न केवल जिला के लोगों को बल्कि अन्य राज्यों से आने वाले लोगों को भी बस सेवाओं का लाभ नए बस स्टैंड से मिलेगा। साथ ही जिला में नवनिर्मित विद्यालय भवन विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक माहौल देने में सहयोगी रहेंगे।

 

इसे भी पढ़ें: समाज के तनाव को कम करने के लिए पारित हुआ धर्मांतरण निवारण विधेयक - मुख्यमंत्री


मुख्यमंत्री ने रविवार को झज्जर में आयोजित उद्घाटन व शिलान्यास समारोह में करीब 23 करोड़ 30 लाख रुपए की लागत से बहादुरगढ़ शहर में नवनिर्मित 18 बेज के नए बस स्टैंड सहित सेक्टर 13 बहादुरगढ़ में 10.06 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित राजस्व कॉलोनी, गांव कसार में 6.73 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भवन व जाखौदा गांव में करीब 3.59 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित राजकीय उच्च विद्यालय के नए भवन का उद्घाटन कर जिलावासियों को समर्पित किया।

 

इसे भी पढ़ें: गुरुग्राम प्रवास के दौरान सीएम ने यूक्रेन से लौटे विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों से की बात


मुख्यमंत्री ने झज्जर सेक्टर 6 परिसर में पुरातत्व संग्रहालय के निर्माण कार्य के आगाज के साथ ही 3.20 करोड़ रुपए की लागत से हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित स्वामी ओमानन्द सरस्वती स्मृति वन, करीब 23.61 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से बनने वाले उपमंडल(ना.) परिसर बादली व करीब 7.43 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली उपमंडल आवासीय कॉलोनी बादली का शिलान्यास भी किया।

 

इसे भी पढ़ें: गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने किया गुरुकुल कुरुक्षेत्र के नूतन विद्यालय भवन देवयान का शिलान्यास


उद्घाटन व शिलान्यास समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि मौजूदा सरकार जनसेवा को समर्पित हो विकास कार्य करवा रही है और बिना भेदभाव के समान विकास की विचारधारा से उल्लेखनीय कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अंत्योदय की भावना के साथ हर वर्ग के उत्थान में सरकार सक्रिय भागीदारी निभा रही है ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक को योजनाओं का बेहतर ढंग से लाभ मिल सके।


इस अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, रोहतक लोकसभा क्षेत्र से सांसद डॉ. अरविंद शर्मा, पूर्व विधायक नरेश कौशिक, भाजपा प्रवक्ता डॉ. राकेश, सीएम ओएसडी गजेंद्र फौगाट, रोहतक मंडल के मीडिया कॉर्डिनेटर राजकुमार कपूर व आचार्य विजयपाल, डीसी कैप्टन शक्ति सिंह, हशविप प्रशासक इमरान रजा सहित सम्बंधित विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।

प्रमुख खबरें

Kanguva से लेकर Swatantrya Veer Savarkar तक, ऑस्कर 2025 की बेस्ट पिक्चर की दावेदारों की सूची में जगह बनाने वाली 5 फिल्में

Orchha Tourism: ऐतिहासिक धरोहर और प्राकृतिक सौंदर्य का संगम है ओरछा

तमिलनाडु गवर्नर ने बिना स्पीच दिए विधानसभा से किया वॉकआउट, स्टालिन ने एक्स पर पोस्ट कर इसे बचकाना बताया

Infosys के कर्मचारियों के लिए बुरी खबर, कंपनी ने वार्षिक वेतन वृद्धि को चौथी तिमाही तक टाला: रिपोर्ट