भूमि आवंटन मामले में मुख्यमंत्री ने कुछ गलत नहीं किया, बेदाग होकर निकलेंगे : शिवकुमार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 26, 2024

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कथित एमयूडीए भूमि आवंटन घोटाले के मामले में बुधवार को मुख्यमंत्री सिद्धरमैया का समर्थन किया और कहा कि कांग्रेस नेता ने कुछ गलत नहीं किया और वह मामले में बेदाग होकर बाहर निकलेंगे।

शिवकुमार ने यह भी कहा कि सिद्धरमैया की मामले में कोई भूमिका नहीं है, हालांकि अधिकारियों की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता। शिवकुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा, “उनकी (सिद्धरमैया) संलिप्तता की जांच को लेकर अदालत के दिये गये आदेश की तामील होगी। हम आश्वस्त हैं कि मुख्यमंत्री की इसमें कोई संलिप्तता नहीं है।”

उन्होंने कहा, “अगर कुछ गलत हुआ है तो यह अधिकारियों द्वारा किया गया होगा, जिसके बारे में मुझे नहीं पता लेकिन इसमें मुख्यमंत्री की कोई संलिप्तता नहीं है। मैं यह बात बिल्कुल स्पष्ट कर रहा हूं। वह बेदाग निकलेंगे। यही संदेश है।”

शिवकुमार ने कहा कि कुछ लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए हैं लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि मुख्यमंत्री ने कुछ गलत किया है। विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जनता दल सेक्युलर (जद-एस) द्वारा सिद्धरमैया के इस्तीफे की मांग पर शिवकुमार ने कहा, “जो लोग राजनीति करते हैं, वे ऐसा करते रहेंगे लेकिन कानून और राजनीति में अंतर है।”

उन्होंने कहा, “कई केंद्रीय मंत्रियों के खिलाफ कई तरह की जांच चल रही हैं लेकिन वे अब भी अपने पद पर बने हुए हैं। पहले उन्हें इस्तीफा देने दीजिए, फिर हम सिद्धरमैया के इस्तीफे पर चर्चा करेंगे।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: इस साल हार्दिक पंड्या से लेकर सानिया मिर्जा सहित इन खिलाड़ियों को मिला दुख, एक के सिर से छिन गया पिता का साया

भारत का रक्षा निर्यात एक दशक में 21 हजार करोड़ रुपये को पार कर गया: Rajnath Singh

Shakur Basti के मतदाता पहले ही भांप लेते हैं दिल्ली की राजनीतिक हवा, पिछले तीन चुनाव से आप पर भरोसा जता रहे लोग

Bangladesh में हिंदुओं की रक्षा करेंगे ट्रंप? इस्लामिक ताकतों से अस्तित्व को खतरा बता कर दी गई मांग