'छत्तीसगढ़ देश के विकास है पावर हाउस की तरह', रायगढ़ में बोले PM Modi

By अंकित सिंह | Sep 14, 2023

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ में लगभग 6,350 करोड़ रुपये की कई महत्वपूर्ण रेल क्षेत्र परियोजनाएं देश को समर्पित करने, छत्तीसगढ़ के 9 जिलों में 'क्रिटिकल केयर ब्लॉक' की आधारशिला रखने और कार्यक्रम के दौरान एक लाख सिकल सेल परामर्श कार्डों का वितरण करने के कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान मोदी ने एक लाख सिकल सेल परामर्श कार्ड वितरण किया। छत्तीसगढ़ में इस साल विधानसभा के चुनाव हैं। इसलिए मोदी का यह दौरा अहम हो जाता है। इस दौरान अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ को 6400 करोड़ रुपए से अधिक की रेल परियोजनाओं का उपहार मिल रहा है। आज यहां सिकल सेल परामर्श कार्ड भी बांटे गए। 

 

इसे भी पढ़ें: G20 शिखर सम्मेलन की सफलता पर शाहरुख खान ने पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया


मोदी ने कहा कि आधुनिक विकास की तेज रफ्तार के साथ ही गरीब कल्याण में भी तेज रफ्तार का भारतीय मॉडल आज पूरी दुनिया देख रही है और उसकी सराहना कर रही है। मोदी ने कहा कि कुछ दिन पहले G20 सम्मेलन के दौरान बड़े-बड़े देशों के राष्ट्राध्यक्ष दिल्ली आए थे। ये सभी भारत के विकास और गरीब कल्याण से प्रभावित होकर गए हैं। मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ हमारे लिए देश के विकास के पावर हाउस की तरह है। देश को भी आगे बढ़ने की ऊर्जा तभी मिलेगी, जब उसके पावर हाउस अपनी पूरी ताकत से काम करेंगे। इसलिए बीते 9 वर्षों में हमने छत्तीसगढ़ के बहुमुखी विकास के लिए निरंतर काम किया है।

 

इसे भी पढ़ें: G20 Summit से पहले PM Modi ने सोशल मीडिया प्रोफाइल 'एक्स' पर किया बड़ा बदलाव, लगाई नटराज की फोटो


पीएम मोदी ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ में केंद्र के द्वारा हर क्षेत्र में बड़ी योजनाएं पूरी की जा रही है, नई-नई परियोजनाओं की नीव रखी जा रही है। इस दौरान छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में, हमने देखा है कि 10 में से 1 व्यक्ति को सिकल सेल है और इन लोगों के लिए केंद्र द्वारा जिस तरह का काम किया जा रहा है... मेरे अनुभव में, मैंने कभी भी (केंद्र सरकार की ओर से) कोई पक्षपात नहीं देखा है। अगर हमने (राज्य सरकार ने) राज्य में काम किया है और कुछ भी मांगा है, तो उन्होंने (केंद्र) कभी भी इसे देने से इनकार नहीं किया है। 

प्रमुख खबरें

आदिवासी नेता बिरसा मुंडा की जयंती पर दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम बदलकर उनके नाम पर रखा गया

Jharkhand Foundation Day 2024: 15 नवंबर को मनाया जाता है झारखंड स्थापना दिवस, आदिवासियों की मांग पर हुआ था राज्य का गठन

IND vs SA: जोहानिसबर्ग में साउथ अफ्रीका को हराकर सीरीज जीतना चाहेगा भारत, जानें पिच और मौसम रिपोर्ट

Maha Kumbh Mela 2025 | भारत की सांस्कृतिक पुनर्स्थापना का ‘महाकुंभ’