Chhattisgarh विधानसभा का सत्र पांच फरवरी से शुरू होगा, नौ फरवरी को बजट पेश किया जाएगा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 04, 2024

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित विधानसभा का पहला बजट सत्र सोमवार से शुरू होगा और वित्त वर्ष 2024-25 के लिए राज्य का बजट नौ फरवरी को पेश किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने रविवार को यह जानकारी दी। सिंह ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सत्र की शुरुआत राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन के अभिभाषण से होगी। उन्होंने बताया कि राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा सात और आठ फरवरी को प्रस्तावित है और राज्य के वित्त मंत्री ओपी चौधरी नौ फरवरी को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश करेंगे। 

 

इसे भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल को निशाना बना रही है BJP, जानिए TMC नेता Derek O Brien ने क्यों कही ये बात ?


उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 के लिए तीसरा अनुपूरक बजट सोमवार को सदन में पेश किया जाएगा और इस पर छह फरवरी को चर्चा होगी। सिंह ने कहा कि सत्र में 20 बैठकें होंगी और एक मार्च को इसका समापन होगा। उन्होंने कहा कि रविवार तक विधायकों से प्रश्नों के कुल 2,335 नोटिस प्राप्त हुए, जिनमें से 1,162 तारांकित और 1,173 अतारांकित प्रश्न हैं। सिंह ने बताया कि इसी तरह ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के लिए 10 नोटिस प्राप्त हुए।

प्रमुख खबरें

रोहित शर्मा पत्नी रितिका के साथ अबु धाबी में NBA का उठा रहे लुत्फ, वायरल हो रही हैं तस्वीरें

शिंदे सेना सांसद के चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका, HC के जज जारी रखेंगे सुनवाई

हिंदी विश्वविद्यालय के कुलपति ने किया लोगों का काम है कहना का विमोचन

Jammu Kashmir में किसके सिर सजेगा ताज, जानें क्या है Exit polls में अनुमान