By निधि अविनाश | Aug 01, 2022
1 अगस्त यानि आज से कई नियम बदल जाएंगे जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ने वाला है। पूरे देश में नए नियम लागू किए जा रहे है जिसमें चेक से जुड़े नियम से लेकर इनकम टैक्स भरने को लेकर बड़े बदलाव किए गए है। तो आइये जान लेते है आज यानि 1 अगस्त से क्या-क्या बदलने वाला है।
चेक से जुड़ा नियम
बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है। बता दें कि आज से इस बैंक के चेक से जुड़ा एक अहम नियम बदल गया है। पांच लाखा या उससे अधिक की राशि वाले चेक पेमेंट के लिए अब से पॉजिटिव पे सिस्टम लागू कर दिया गया है। अब ग्राहकों को चेक क्लियर कराने से पहले ऑथेंटिकेशन के लिए बैंक को जानकारी देना आनिवार्य होगा।बैंक धोखाधड़ी से बचने के लिए यह बड़े बदलाव किए गए है। इसके साथ ही चेक में आपको बेनेफिशियरी का नाम, अकाउंट नंबर, अमाउंट, चेक नंबर आदि को दर्ज करना होगा,। बैंक सभी जानकारी को क्रॉस वेरीफाई करेगा और उसके बाद ही ग्राहक का चेक क्लियर होगा।
इनकम टैक्स को लेकर बड़े बदलाव
अगर आपने अभी तक आईटीआर नहीं फाइल की है तो आपको रिटर्न भरने के लिए अब से पेनेल्टी देनी होगी। अगर आपकी इनकम पांच लाख से ज्यादा है तो आपको 5 हजार का जुर्माना देना पड़ा सकता है वहीं अगर आपकी सालना सैलरी 5 लाख से कम है तो आपको 1 हजार तक जुर्माना देना पड़ सकता है।
रसौई गैस हुई मंहगी
आज से रसौई गैस सिलेंडर भी मंहगी हो जाएगीष बता दें कि हर महीने की 16 तारीख को कंपनियां रसौई गैस की कीमतों में बदलाव करते है। इस समय रसौई गैस की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
18 दिन बंद रहेंगे बैंक
अगस्त का महीना छुट्टियों से भरा हुआ है जिसको देखते हुए देश के अलग-अलग राज्यों में बैंक कुल 18 दिन बंद रहेंगे। ऐसे में अगर आपको बैंक से संबधित कोई भी काम है तो उसे जल्द निपटा ले नहीं तो बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।