खराब मौसम के कारण दिल्ली हवाईअड्डे पर आने वाली सात उड़ानों के मार्गों में बदलाव

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 13, 2024

राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को सुबह कम दृश्यता के कारण विमान परिचालन प्रभावित हुआ और दिल्ली हवाईअड्डे पर आने वाली कम से कम सात उड़ानों के मार्गों में बदलाव किया गया, वहीं कई विमानों के परिचालन में देरी हुई।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि दिल्ली में सुबह 5.30 बजे के आसपास बहुत घना कोहरा छाना शुरू हो गया और शहर के विभिन्न हिस्सों में दृश्यता कम हो गई।

एक अधिकारी ने बताया कि खराब मौसम के कारण सुबह सात बजे से छह उड़ानों को जयपुर भेजा गया है, वहीं एक को लखनऊ की ओर रवाना किया गया। एक अन्य अधिकारी ने कहा कि कुछ विमानों के परिचालन में देरी हुई है और दृश्यता की स्थिति में सुधार हो रहा है। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय विमानपत्तन (आईजीआई) देश के सबसे व्यस्त हवाईअड्डों में से एक है।

प्रमुख खबरें

पुरानी कार को लेकर टूट गई शाही परिवार की शादी! मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा

Jawaharlal Nehru Birthday| बाल दिवस के तौर पर क्यों मनाया जाता है देश के पहले PM का जन्मदिन, 135वीं जयंती पर जानें कारण

Children Day 2024: हर साल 14 नवंबर को मनाया जाता है चिल्ड्रेन डे, जानिए इतिहास और थीम

Prabhasakshi NewsRoom: Biden से मिले Trump, हाथ मिलाया, साथ भी बैठे, मगर दोनों के चेहरे पर तनाव साफ नजर आ रहा था