Chaitra Navratri Recipe: नवरात्रि में बनाएं टेस्टी खिली-खिली साबूदाना की खिचड़ी, नोट करें रेसिपी

FacebookTwitterWhatsapp

By दिव्यांशी भदौरिया | Apr 01, 2025

 Chaitra Navratri Recipe: नवरात्रि में बनाएं टेस्टी खिली-खिली साबूदाना की खिचड़ी, नोट करें रेसिपी

चैत्र नवरात्रि का पर्व शुरु हो चुका। नवरात्र में मां दुर्गा के नौ स्वरुपों की पूजा की जाती है। भक्त जन 9 दिनों तक व्रत रखा जाता है। नौ दिनों तक व्रत रखने के वाले व्यक्ति को फलाहार के लिए कुछ खास रेसिपी भी जरुर बनाता है। ज्यादातर लोग नवरात्र में साबूदाना खिचड़ी जरुर बनाते हैं, इससे पेट भी भरा रहता है। साबूदाना खिचड़ी हम सभी घर पर बना तो लेते हैं लेकिन ये बार-बार छिपक जाती है। खिली-खिली साबूदाना खिचड़ी बनाना काफी मुश्किल होता है। आइए जानते हैं चैत्र नवरात्रि में कैसे बनाएं खिली-खिली साबूदाना खिचड़ी।


साबूदाना खिचड़ी बनाने के लिए सामग्री


- 1 कटोरी साबूदाना


- 1/2 कटोरी मूंगफली दाना


- 1 उबला हुआ आलू


- 1 बड़ा चम्मच कटा हुआ हरा धनिया


- 2 कटी हुई हरी मिर्च


- 1 नींबू


- 10 कढ़ी पत्ते


- 1 छोटा चम्मच घी


- स्वादानुसार सेंधा नमक


साबूदाना खिचड़ी बनाने का तरीका


 सबसे पहले आप साबूदाना साफ करें फिर उसे धोकर 2-3 घंटे के लिए पानी में भिगो दें। ऐसा करने से साबूदाना फूलकर नरम हो जाएगा। फिर आप एक पैन में मूंगफली के दाने डालकर धीमी आंच पर भून लें और ठंडे होने के लिए रख दें। मूंगफली दाने ठंडे होने के बाद उन्हें हाथों मसलकर छिलके अलग करके दरदरा कूट लें।  फिर आप आलू, हरी मिर्च, हरी धनिया पत्ती तो बारीक-बारीक काट लें। इसके बाद एक कड़ाही लें उसमें घी डालकर मीडियम आंच पर गर्म कर लें। घी गर्म करें उसमें जीरा डालकर भूनें। इसे फ्राई करें फिर भिगोकर रखा हुआ साबूदाना दाना डालकर करछी से अच्छी तरह मिक्स रहें। 5 मिनट बाद साबूदाना दरदरी कूटी हुई मूंगफली, हरी धनिया पत्ती और सेंधा नमक डालकर सभी चीजों को अच्छी तरह से मिला लें। सबसे आखिरी में आप नींबू का रस डालकर खिचड़ी को 2 मिनट और पकाकर गैस बंद कर दें और आपकी व्रत वाली साबूदाना खिचड़ी तैयार है। 

प्रमुख खबरें

Trump Tariffs से भारत फायदे में रहेगा या नुकसान उठाना पड़ेगा? आर्थिक विश्लेषकों और उद्योग जगत की राय क्या है?

Sansad Diary: लोकसभा और राज्यसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, आखिरी दिन भी हुआ हंगामा

Ram Navmi 2025: प्रभु श्री राम को प्रसन्न करने के लिए राम नवमी के दिन करें ये उपाय, पूर्ण होगी आपकी मानोकामना

Gyan Ganga: रामचरितमानस- जानिये भाग-13 में क्या क्या हुआ