Quarantine Love: पड़ोसन के प्यार में डूबे सिंगर मीका सिंह, बेडरूम की तस्वीरें वायरल

By रेनू तिवारी | Apr 14, 2020

टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना और सिंगर मीका सिंह की डेटिंग की खबरे काफी समय से सोशल मीडिया पर वायरस हो रही हैं। चाहत मे जब से अपने सोशल मीडिया पर सिंगर मीका सिंह के साथ घर के अंदर से तस्वीरें शेयर की है तब से ये अफवाह तेज हो गई है कि चाहत और मिका सिंए एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। मीका के साथ तस्वीरों को शेयर करते हुए चाहत ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मुझे मेरा क्वारंटाइन लव मिल गया। ये तस्वीरें शेयर करते ही कमेंट बॉक्स में बस एक ही सवाल था क्या आप दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हो? एक्ट्रेस की तरफ से अभी तक इस बारे में कोई सफाई नहीं दी गई है। सोशल मीडिया पर चाहत लगातार मीका के साथ लव अफेयर को लेकर सुर्खियों में है। 

 

इसे भी पढ़ें: कोरोना से युद्ध में सरकार की मदद के लिए फिर सामने आये शाहरुख खान, स्वास्थ्य मंत्री ने जताया आभार

ताजा अपडेट की माने तो अब कुछ और भी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल बो रही है। नई तस्वीरों में मीका सिंह अपनी पड़ोसन के साथ बेडरूम में नजर आ रहे हैं। बेडरूम की तस्वीर काफी रोमांटिक है। दोनों एक दूसरे के प्यार में डूबे नजर आ रहे हैं। चाहत ने वाइट कलर की ट्रांसपेरेंट केवल सर्ट डाल रखी है। वहीं मीका ने भी सफेद रंग का नाइट कुर्ता पहना हुआ है। दोनों एक दूसरे की आंखों में देख रहे हैं। दोनों की केमिस्ट्री कमाल की लग रही है। अब दोनों रीयल लाइल लवर है या नहीं लेकिन सक्रिन पर केमिस्ट्री दोनों की हॉट लग रही हैं।

दोनों की एक दूसरे को डेट कर रहे है इस पर बात की जाए तो आपको बता दें कि हाल ही में चाहन ने बताया था कि वह मीका के साथ एक म्युजिक एल्बम लेकर आने वाली है। ये तस्वीरे  उसी गाने की तस्वीरे है। लॉकडाउन के दौरान रिलीज होने वाले इस गाने का नाम Quarantine Love है। जिसे जल्द ही रिलीज किया जाएगा। इस गाने को घर के अंदर ही शूट किया गया है। मीका सिंह और चाहत एक ही सोसाइटी में काफी समय से रहते हैं तो एक्ट्रेस के लिए मीका की पहली पसंद चाहत थी। सब कुछ पास होने के कारण गाने को बनाया गया हैं। अब दोनों की सच में क्या स्टोरी हैं इस बात का खुलासा तो अभी दोनों में से किसी ने नहीं किया हैं।

प्रमुख खबरें

ब्रिटेन बन रहा इस्लामी फैसलों का बड़ा केंद्र, चल रहीं 85 शरिया अदालतें

5 साल में दिल्ली के लिए आपने क्या किया? BJP के आरोप पर केजरीवाल का पलटवार

IND vs AUS: पहले BCCI को ICC से बताया बड़ा, फिर मार ली अपनी ही बात से पलटी- Video

किसानो कि बुलंद आवाज़ थे चौधरी चरण सिंह