अगर बनाना चाहते है अच्छा भविष्य तो 12 वीं बाद चुने यह कॅरियर ऑप्शंस

By मिथिलेश कुमार सिंह | Jul 24, 2020

बोर्ड एग्जाम में दूसरा सबसे महत्वपूर्ण पड़ाव होता है 12वीं का एग्जाम।


12वीं का एग्जाम क्लियर करने के बाद आप कॅरियर के असली रोड पर आ जाते हो! वस्तुतः इस वक्त आप खुद को बालिग मान सकते हो और आप इतने सक्षम भी हो जाते हो कि कॅरियर के तमाम पहलुओं के बारे में खुद निर्णय ले सको। वैसे तो दसवीं के बाद ही 12वीं के जो सब्जेक्ट आप चुनते हो, उसी के अनुरूप आगे बढ़ना होता है, फिर भी 12वीं के बाद आपको बहुत सारे निर्णय लेते समय आवश्यक सावधानी रखनी ही चाहिए।

इसे भी पढ़ें: क्रिएटिव राइटिंग के जरिए बनाएं लेखन के क्षेत्र में कॅरियर

सच कहा जाए तो 12वीं पास करने के बाद आप समझ चुके होते हैं कि जो विषय आपने दसवीं के बाद चूज किया था, उसमें आपकी परफॉर्मेंस और आपकी रूचि कितनी रही है!


कल्पना कीजिए कि आप ने दसवीं के बाद मैथ्स स्ट्रीम चूज किया था, लेकिन उस स्ट्रीम में आप उम्मीद के अनुरूप बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाए तो आप की रूचि भी उस सब्जेक्ट में कुछ खास नहीं रही है! 

 

ऐसी स्थिति में 12वीं के बाद आप अपने निर्णय को बदल सकते हैं और आने वाले दिनों में कॅरियर को सही दिशा में ले जा सकते हैं। आखिर निर्णय बदलने का यह एक महत्वपूर्ण पड़ाव जो है, इसलिए किसी विषय को जबरदस्ती अपने ऊपर न थोपें!


ऐसे ही अगर आपको लगता है कि आपने बायोलॉजी का चुनाव किया था और डॉक्टरी पेशे में आपको काफी इंटरेस्ट है तो सब्जेक्ट की एक-एक चीज पढ़ने में आपकी रूचि गहरी होती जा रही है, तो फिर सोने पर सुहागा कहा जाएगा।

इसे भी पढ़ें: लॉग टर्म कोर्स की बजाय रोजगार पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं आज के युवा

अब आप समझ गए होंगे कि आपको 12वीं के बाद फाइनल लेना पड़ता है कि कैरियर किधर ले जाना है।


मौजूद हैं दर्जनों ऑप्शन!

जी हां! चाहे आप जिस भी स्ट्रीम से हैं, लेकिन 12वीं के बाद कैरियर के दर्जनों ऑप्शन आपके सामने बाँह फैलाये खड़े रहते हैं। बहुत सारे लड़के तो 12वीं के तुरंत बाद कोई प्रोफेशनल कोर्स करके जॉब पर भी लग जाते हैं। कई बार वह कोई बिजनेस डिप्लोमा हो सकता है, प्रोफेशनल ट्रेनिंग हो सकती है जो सीधे-सीधे जॉब की तरफ आपको ले जाती है। 


वह कोई बैचलर डिग्री का कोर्स भी हो सकता है, जिसमें इंजीनियरिंग से लेकर डॉक्टरी और आर्ट से लेकर कॉमर्स स्ट्रीम तक शामिल है, पर सोचना आपको है। 


कई बार ऐसा देखा गया है कि बच्चे देखा देखी किसी एक कोर्स में दाखिला लेना शुरू कर देते हैं, जो बाद में उनके लिए बोझ बन जाता है। सोचने वाली बात है कि अगर आपके साथी का मैथ में इंटरेस्ट है और वह इंजीनियरिंग में एडमिशन ले रहा है तो कोई आवश्यक नहीं है कि आप भी इंजीनियरिंग में ही एडमिशन लें! 


खासकर तब, जब आपकी इंजीनियरिंग सब्जेक्ट्स में रूचि कम हो।


ऐसे में हो सकता है कि सिविल सर्विसेज, लोक प्रशासन इत्यादि विषय आप को लुभाते हों, तो क्यों ना आप आईएएस अफसर बनने हेतु यूपीएससी की तैयारी करें!


क्या वाकई कभी इस एंगल से आपने सोचा है? 


ऐसे में जरूरी है कि 12वीं के बाद अपने माता-पिता, अपने टीचर और जिसे भी आप अपने करीब पाते हैं, उससे अपने मन की तमाम दुविधाओं का निवारण ज़रूर पूछें!


आखिर 12वीं के बाद जो कुछ आप चुनते हो, वह आपका गोल्डन डिसीजन होता है।


बता दें कि इंजीनियर, डॉक्टर बनने के अलावा दूसरे तमाम कोर्सेज भी आप चुन सकते हैं। इसमें आर्ट, ड्रामा जैसे तमाम नॉन ट्रेडिशनल कोर्सेज आजकल काफी चलन में हैं। 


बता दें कि डिफेन्स सर्विसेज के ऑप्शन भी 12वीं के बाद आपके सामने उपलब्ध होता है। सेना में अफसर बनने का रास्ता एनडीए एग्जाम क्रैक करने के रास्ते ही होकर जाता है, जो आप 12वीं के बाद कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: जानिए कैसे जॉब-संकट के समय फ्रीलांसिंग है बेहतर विकल्प?

इसी प्रकार होटल मैनेजमेंट, कंप्यूटर नेटवर्किंग में डिप्लोमा करके आप अपने कैरियर को जॉब के रास्ते पर भी ले जा सकते हैं।


ध्यान रहे, 12वीं के बाद आगे बढ़ने को एक कठिन निर्णय माना जाता है, क्योंकि स्टूडेंट्स भी टीन-ऐज में होते हैं, पर अगर आप अपने माता-पिता, टीचर, शुभचिंतकों से राय-मशविरा करके अपने दिल और दिमाग से संतुलित निर्णय लेते हैं तो सब कुछ आसानी से आगे बढ़ता चला जाता है।


- मिथिलेश कुमार सिंह

प्रमुख खबरें

IPL 2025 Unsold Players List: इन खिलाड़ियों को नहीं मिले खरीददार, अर्जुन तेंदलुकर से शार्दुल ठाकुर तक शामिल

विश्व एथलेटिक्स प्रमुख सेबेस्टियन को भारत में, खेलमंत्री से 2036 ओलंपिक की दावेदारी पर की बात

गुरजपनीत सिंह पर CSK ने खेला दांव, करोड़ों में बिका तमिलनाडु का ये गेंदबाज

13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने IPL में रचा इतिहास, राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा