कानून की सीमा में ही रहकर दें बयान, राज्यपाल पर ममता के बयान को लेकर कलकत्ता HC ने दिए निर्देश

By अभिनय आकाश | Jul 27, 2024

एकल पीठ द्वारा पारित अंतरिम आदेश को संशोधित करते हुए, कलकत्ता उच्च न्यायालय की एक खंडपीठ ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को राज्यपाल सीवी आनंद बोस पर बयान देने की अनुमति दे दी। हालाँकि, टिप्पणियाँ 'गलत या अपमानजनक' नहीं होनी चाहिए, न्यायमूर्ति आईपी मुखर्जी की अध्यक्षता वाली पीठ और इसमें न्यायमूर्ति बिस्वरूप चौधरी भी शामिल थे। अपीलकर्ताओं को भारी क्षति और अन्य प्रतिशोधात्मक कार्रवाइयों के दावे के अधीन होने का जोखिम है। 

इसे भी पढ़ें: विदेश मामलों में दखल दे रही हैं ममता, शुभेंदु अधिकारी ने नीति आयोग पर टिप्पणी को लेकर साधा निशाना

कलकत्ता एचसी के न्यायमूर्ति कृष्ण राव की पीठ के आदेश के खिलाफ सीएम ममता बनर्जी और उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के कुणाल घोष की अपील पर ये निर्देश आए। राज्यपाल द्वारा दायर मानहानि के मुकदमे पर 15 जुलाई को फैसला सुनाते हुए न्यायमूर्ति राव ने मुख्यमंत्री को एक महीने के लिए यानी 14 अगस्त तक बोस के खिलाफ 'अपमानजनक' बयान देने से रोक दिया। मानहानि का मुकदमा बनर्जी के इस दावे पर दायर किया गया था कि राज्यपाल के निवास राजभवन की महिला कर्मचारियों ने उन्हें बताया था कि राज्यपाल के खिलाफ यौन उत्पीड़न के हालिया आरोपों के कारण वे राजभवन में 'असुरक्षित' महसूस करती हैं।

इसे भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचीं बंगाल की CM ममता बनर्जी, पत्नी सुनीता और उनके माता-पिता से की मुलाकात

न्यायमूर्ति मुखर्जी और न्यायमूर्ति चौधरी की पीठ ने कहा कि प्रतिवादियों के वकीलों ने 'सही ढंग से बताया' कि मूल फैसले में उल्लिखित बयानों को 'प्रथम दृष्टया महामहिम के लिए अपमानजनक या गलत भी नहीं घोषित किया गया है। न्यायाधीशों ने कहा ऐसी किसी घोषणा के अभाव में आदेश अपीलकर्ताओं द्वारा भविष्य में दिए जाने वाले बयानों पर लागू होता है।

प्रमुख खबरें

सरकारी निविदाओं में मुसलमानों को चार फीसदी आरक्षण पर नहीं लिया गया कोई निर्णय: सिद्धरमैया

मप्र के सिवनी जिले में एक बाघ मृत पाया गया

कर्नाटक में तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में करीब 81.84 प्रतिशत मतदान

महाराष्ट्र: नागपुर में स्कूटर सवार से डेढ़ करोड़ रुपये जब्त