BCCI के खिलाफ सीएबी की अवमानना याचिका पर विचार होगा: SC

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 15, 2017

नयी दिल्ली। उच्च्तम न्यायालय ने कहा कि उसके आदेश का उल्लंघन करने के आरोप में बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी और अन्य के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई शुरू करने की मांग करने वाली क्रिकेट एसोसिएशन आफ बिहार (सीएबी) की याचिका पर उस समय विचार होगा जब प्रशासकों की समिति (सीओए) की चौथी रिपोर्ट पर विचार किया जाएगा। न्यायालय द्वारा नियुक्त सीओए ने अपनी चौथी स्थिति रिपोर्ट में पूर्व प्रशासकों एन श्रीनिवासन और निरंजन शाह को ‘निहित स्वार्थ वाले अयोग्य पदाधिकारी’ करार दिया है जो न्यायमूर्ति आरएम लोढा समिति के सुधारवादी कदमों को लागू करने से रोकने का प्रयास कर रहे हैं।

 

सीएबी और उसके सचिव आदित्य कुमार वर्मा की ओर से पेश वरिष्ठ वकील अजित कुमार सिंहा ने जब न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ के सामने अवमानना का मुद्दा उठाया तो पीठ ने कहा कि जब वे 24 जुलाई को सीओए की चौथी रिपोर्ट पर चर्चा करेंगे तो इस याचिका को उसके दायरे में लाया जा सकता है। पीठ में न्यायमूर्ति एएम खानविलकर और डीवाई चंद्रचूड़ भी शामिल हैं।

प्रमुख खबरें

स्थानीय स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए भारत ने ड्रोन के आयात पर प्रतिबंध लगाया: Ram Mohan Naidu

बिहार सरकार क्रिकेट स्टेडियम के विकास के लिए BCCI के साथ समझौता करेगी

एमएनएफ ने Lengpui airport को भारतीय वायुसेना को सौंपने की योजना का किया विरोध

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए नितीश कुमार रेड्डी को मिल सकता है मौका, चयनकर्ता कर रहे हैं बड़ा प्लान