Jharkhand के देवघर में इमारत ढही, मलबे में दो लोगों के फंसे होने की आशंका

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 07, 2024

झारखंड के देवघर जिले में रविवार सुबह एक इमारत ढह गई और इसके मलबे में कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। घटनास्थल पर राहत-बचाव अभियान चला रहे राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के एक अधिकारी ने बताया कि एक व्यक्ति को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, जबकि दो लोगों के उसमें फंसे होने की आशंका है।

उन्होंने बताया कि देवघर के एक इलाके में सुबह करीब छह बजे यह दो मंजिला इमारत ढह गई। घटनास्थल पर राहत-बचाव अभियान का नेतृत्व कर रहे एनडीआरएफ के निरीक्षक रंधीर कुमार ने पीटीआई- को बताया, एक व्यक्ति को बचा लिया गया है, जबकि दो अन्य के मलबे में फंसे होने की आशंका है। उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।

प्रमुख खबरें

रोहित शर्मा पत्नी रितिका के साथ अबु धाबी में NBA का उठा रहे लुत्फ, वायरल हो रही हैं तस्वीरें

शिंदे सेना सांसद के चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका, HC के जज जारी रखेंगे सुनवाई

हिंदी विश्वविद्यालय के कुलपति ने किया लोगों का काम है कहना का विमोचन

Jammu Kashmir में किसके सिर सजेगा ताज, जानें क्या है Exit polls में अनुमान