बीएसएफ ने तीन किलोग्राम हेरोइन और दो पिस्तौल के साथ चार लोगों को पकड़ा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 26, 2024

बीएसएफ ने शुक्रवार को कहा कि उसने पंजाब के तरनतारन जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के नजदीक चार लोगों के पास से हेरोइन और दो पिस्तौल बरामद होने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया।

खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने सीमा बाड़ के पास एक स्थानीय किसान सहित तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया।

बल के एक प्रवक्ता ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली की गहन तलाशी लेने पर उनके पास से एक बैग बरामद हुआ, जिसमें 3.166 किलोग्राम वजन के हेरोइन के तीन पैकेट तथा दो पिस्तौल एवं खाली मैगजीन थी। बीएसएफ ने कहा कि पकड़े गए तस्कर तरनतारन के गांव नौशेरा ढल्ला और जिला मोगा के गांव मुनहवा के रहने वाले हैं।

प्रमुख खबरें

IND vs NZ: वॉशिंगटन का पुणे में कारनामा, 11 विकेट लेते ही स्पेशल क्लब में हुए शामिल

प्रियंका गांधी ने वायनाड के लोगों के लिए लिखी चिट्ठी, बोलीं- लोकतंत्र और संविधान के मूल्यों के लिए लड़ना मेरे जीवन का केंद्र

हरियाणा में धान का हर दाना एमएसपी पर खरीदना सुनिश्चित करें अधिकारी: Chief Minister, Saini

राष्ट्रनिष्ठ-शुचितापूर्ण पत्रकारिता के प्रखर स्तम्भ गणेश शंकर विद्यार्थी