IND vs NZ: वॉशिंगटन का पुणे में कारनामा, 11 विकेट लेते ही स्पेशल क्लब में हुए शामिल

By Kusum | Oct 26, 2024

टीम इंडिया के ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड पुणे टेस्ट में गर्दा काट दिया। सुंदर ने मैच में 115 रन देकर 11 विकेट चटकाए। उन्होंने पहली पारी में 7 और दूसरे पारी में 4 शिकार दिए। न्यूजीलैंड ने तीसरे दिन यानी शनिवार को भारत के सामने 359 रनों का टारगेट रखा। भारत को भले ही मुश्किल लक्ष्य मिला लेकिन सुंदर के कारनामें की खूब तारीफ हो रही है। 25 वर्षीय सुंदर ने एक स्पेशल क्लब में एंट्री मारी है, जिसके टॉप पर रविचंद्रन अश्विन हैं। 


दरअसल, सुंदर न्यूजीलैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच में 11 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे भारतीय बन गए हैं। उनके अलावा ईएएस प्रसन्ना कीवी टीम के खिलाफ 11 विकेट ले चुके हैं। प्रसन्ना ने 1976 में ऐसा किया था। वहीं अश्विन ने एक बार 12 और एक बार 13 विकेट किया था। एस वेंकटराघवन ने 1965 में 12 विकेट अपने नाम किए थे। 


शनिवार को न्यूजीलैंड टीम पांच विकेट पर 198 रन से आगे खेलते हुए जल्दी ढेर हो गई। न्यूजीलैंड ने पहले सेशन में 57 रन बटोरकर पांच विकेट खोए, जिसके चलते दूसरी पारी 255 पर सिमटी। ग

प्रमुख खबरें

घुमक्कड़ लोग जिंदगी में एक बार Goa जरुर जाएं, वाटर स्पोर्ट्स से लेकर गोवा नाइट लाइफ एन्जॉय करें

Punjab Farmers Protest | पंजाब के किसानों ने धान खरीद और अन्य मांगों को लेकर सड़क जाम लगाया, पंजाब सरकार ने केंद्रीय सहायता मांगी

1200 एकड़ जमीन पर वक्फ बोर्ड का दावा! तेजस्वी सूर्या का कांग्रेस से सवाल, क्या कर्नाटक को पाकिस्तान बनाने जा रहे

Madhya Pradesh Crime | रीवा में पिकनिक स्थल पर महिला के साथ सामूहिक बलात्कार के मामले में आठ लोग गिरफ्तार