भारत के साथ व्यापार 2030 तक दोगुना होने की संभावनाः British Deputy High Commissioner

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 25, 2023

भारत में ब्रिटेन के उप उच्चायुक्त चंद्रू अय्यर ने कहा है कि दोनों देश व्यापारिक एवं कारोबारी संबंधों को मजबूत करने के लिए मिलकर प्रयास कर रहे हैं और इसके वर्ष 2030 तक दोगुना हो जाने की संभावना मौजूद है। केरल के दौरे पर आए अय्यर ने कहा कि भारत और ब्रिटेन निवेश को प्रोत्साहन देने के लिए कई कदम उठा रहे हैं। उन्होंने कहा, अगर आप अक्टूबर-दिसंबर 2022 की तिमाही के व्यापार आंकड़ों को देखें तो यह 34 अरब ब्रिटिश पाउंड रहा जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 19 अरब डॉलर था। इस तरह व्यापार एवं कारोबार में तगड़ा उछाल आया है।

अय्यर ने कहा कि दोनों देश आपस में अधिक कारोबार कर रहे हैं लिहाजा इस आंकड़े के वर्ष 2030 तक दोगुना होने की आकांक्षा दिख रही है। उन्होंने रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को एक वैश्विक परिघटना बताते हुए कहा कि सभी देशों पर इसका किसी-न-किसी रूप में असर पड़ रहा है लेकिन भारत और ब्रिटेन के उद्यमी इस प्रतिकूल समय में भी जुझारूपन दिखा रहे हैं। इस यात्रा के दौरान उन्होंने केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन से मुलाकात भी की है। इसके अलावा उन्होंने तिरुवनंतपुरम और कोच्चि में स्थानीय उद्यमियों से भी कारोबारी मुद्दों पर चर्चा की।

प्रमुख खबरें

Maharashtra: Congress छोड़ NCP के टिकट पर चुनाव क्यों लड़ रहे जीशान सिद्दीकी? पिता की हत्या पर किया बड़ा दावा

Israel vs Iran: भारत ने पश्चिम एशिया में शत्रुता कम करने का किया आह्वान, कहा- संयम बरतें

चीन का सारा प्लान हुआ फेल, Apple की बेहतरीन वापसी से बढ़ी बेचैनी

अरुणाचल पहंची वायु वीर विजेता कार रैली, जसवंत रावत दी जाएगी श्रद्धांजलि, रक्षा मंत्री भी होंगे शामिल