BPSC ने Teacher Recruitment Exam की नई तारीखों की घोषणा की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 29, 2024

 बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने शिक्षक भर्ती परीक्षा (टीआरई-3)19 से 22 जुलाई तक आयोजित कराए जाने की शुक्रवार को घोषणा की। प्रश्नपत्र लीक होने के कारण परीक्षा रद्द कर दी गई थी।

टीआरई-3 परीक्षा पहले 15 मार्च को आयोजित की गई थी लेकिन प्रश्नपत्र लीक होने का पता चलने के बाद इसे रद्द कर दिया गया था। बीपीएससी की ओर से जारी ताजा नोटिस के अनुसार टीआरई-3 की परीक्षाएं 19 से 22 जुलाई तक होंगी, जहां 19 से 21 जुलाई तक एक पाली में परीक्षाएं होंगी, वहीं 22 जुलाई को दो पालियों में परीक्षाएं होंगी।

अधिकारियों ने बताया कि बीपीएससी ने 15 मार्च को 415 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में टीआरई-3 परीक्षा आयोजित की थी जिसमें लगभग 3.75 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। उन्होंने बताया कि बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) की ओर से पेश रिपोर्ट का विश्लेषण करने के बाद परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया गयाथा।

प्रमुख खबरें

Moto g85 5G जल्द होगा लॉन्च, मोटोरोला की नई पेशकश के बारे में जानें पूरी डिटेल

न ऑक्सीजन मिला, ना ही एंबुलेंस आई...हाथरस घटना को लेकर अखिलेश ने योगी सरकार पर लगाता बड़ा आरोप, प्रियंका भी बरसीं

क्या भारतीय मूल की कमला हैरिस होंगी अमेरिका की अगली राष्ट्रपति? CNN के सर्वे में क्या नई बात सामने आई

बुरे फंसे निया शर्मा, करण वाही और क्रिस्टल डिसूजा, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने किया तलब