बुरे फंसे निया शर्मा, करण वाही और क्रिस्टल डिसूजा, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने किया तलब

By एकता | Jul 03, 2024

टेलीविजन के जाने माने सितारे निया शर्मा, करण वाही और क्रिस्टल डिसूजा को प्रवर्तन निदेशालय ने तलब किया है। इन तीनों सितारों को एक मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय 3 जुलाई को क्रिस्टल और करण से पूछताछ कर चुका है।

 

इसे भी पढ़ें: Prabhas को डेट कर रही है Disha Patani? PD टैटू पर अभिनेत्री के रहस्यमई जवाब ने अफवाहों को दी आग


न्यूज़18 के अनुसार, कलाकारों से से अंतरराष्ट्रीय ब्रोकरों के माध्यम से अवैध ऑनलाइन फ़ॉरेक्स ट्रेडिंग से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनकी भागीदारी के बारे में पूछताछ की जा रही है। इस मामले में विशेष रूप से ऑक्टाफ़ैक्स ट्रेडिंग ऐप और ऑक्टाफ़ैक्स डॉट कॉम शामिल हैं।

 

इसे भी पढ़ें: Chapter 2 पॉडकास्ट लेकर आ रही है Rhea Chakraborty, पूर्व विश्व सुंदरी Sushmita Sen होगी पहली गेस्ट


निया और क्रिस्टल टीवी की मशहूर अभिनेत्रियां है। दोनों ने साथ में शो 'एक हज़ारों में मेरी बहना है' में बहनों का किरदार निभाया था, जो 2011 से 2013 तक प्रसारित हुआ था। वर्तमान की बात करें तो निया इन दिनों शो 'सुहागन चुड़ैल' में नजर आ रही हैं। इस सुपरनैचुरल ड्रामा में अभिनेत्री नेगेटिव रोल निभा रही हैं।

प्रमुख खबरें

प्लास्टर वाली टांग (व्यंग्य)

गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की

ब्रांड आंध्र की छवि हुई धूमिल, अडानी मामले में चंद्रबाबू नायडू का बयान, कही यह बात

LG ने की दिल्ली की CM की तारीफ, बोले- केजरीवाल से हजार गुना बेहतर हैं आतिशी