Indigo Flights Receive Bomb Threat | मुंबई से मस्कट और जेद्दा जाने वाली इंडिगो की दो उड़ानों में बम की धमकी, तलाशी जारी

By रेनू तिवारी | Oct 14, 2024

इंडिगो एयरलाइंस को मुंबई में बम की धमकी मिली: सोमवार को मुंबई से रवाना होने वाली तीन अलग-अलग उड़ानों में बम की धमकी मिली, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत कदम उठाए और एहतियाती कदम उठाए। मुंबई से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एयर इंडिया की एक फ्लाइट को नई दिल्ली डायवर्ट किया गया। इसके बाद कुछ ही घंटें बीते थे कि दो और इंडिगो फ्लाइट को बम की धमकी मिली। इंडिगो एयरलाइन के प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी एएनआई को इस बात की जानकारी दी है। फ्लाइट 6E 56 मुंबई से जेद्दाह के लिए उड़ान भर रही थी, दूसरी - 6E 1275 - मस्कट के लिए उड़ान भर रही थी। इसके अलावा, सोमवार की सुबह मुंबई-हावड़ा मेल, ट्रेन नंबर 12809 में बम की धमकी मिली। यह धमकी सुबह करीब 4:00 बजे मिली, जिसके बाद जांच के लिए ट्रेन को जलगांव स्टेशन पर आपातकालीन स्थिति में रोका गया।

 

इसे भी पढ़ें: 'अब भारतीय रेलवे खून के आंसू रोएगी, जब बम से उड़ जाएंगे ट्रेन के चिथड़े...' , Mumbai-Howrah Mail को दी गयी बम से उड़ाने की धमकी


मुंबई-मस्कट, मुंबई-जेद्दा इंडिगो उड़ानों में बम की धमकी

सोमवार को मुंबई से मस्कट जाने वाली इंडिगो की उड़ान 6E 1275 में बम की धमकी मिली थी। इंडिगो के प्रवक्ता ने कहा कि मानक प्रोटोकॉल के अनुसार, मुंबई-मस्कट इंडिगो उड़ान को एक अलग बे में ले जाया गया और मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करते हुए अनिवार्य सुरक्षा जांच तुरंत शुरू की गई। बाद में इंडिगो की एक और फ्लाइट, 6E 56 मुंबई-जेद्दाह विमान को बम की धमकी मिली। इसे भी एक अलग बे में ले जाया गया।

 

इसे भी पढ़ें: शिंदे ने मुंबई में प्रवेश करने वाले हल्के मोटर वाहनों के लिए टोल शुल्क समाप्त करने की घोषणा की


एयर इंडिया की मुंबई-न्यूयॉर्क फ्लाइट में बम की धमकी

इससे पहले दिन में, 239 यात्रियों को लेकर मुंबई-न्यूयॉर्क एयर इंडिया की फ्लाइट को नई दिल्ली की ओर मोड़ दिया गया और बम की धमकी से उत्पन्न सुरक्षा चिंता के बाद इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। एयर इंडिया की फ्लाइट AI119 ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से न्यूयॉर्क के जॉन एफ. कैनेडी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए सुबह 2 बजे के आसपास उड़ान भरी, लेकिन जल्द ही इसे दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर डायवर्ट कर दिया गया, जहाँ इसे खाली कराकर आइसोलेशन बे में ले जाया गया।


मुंबई-हावड़ा मेल को ट्रेन को उड़ाने की धमकी मिली

केवल विमान ही नहीं, बल्कि एक ट्रेन - मुंबई-हावड़ा मेल (ट्रेन नंबर 12809, मुंबई के सीएमएसटी से कोलकाता के एचडब्ल्यूएच तक सुपरफास्ट ट्रेन) को टाइमर बम से ट्रेन को उड़ाने की धमकी मिली। एएनआई के अनुसार, सोमवार को सुबह करीब 4:00 बजे, ऑफ-कंट्रोल को ट्रेन में टाइमर बम होने का संदेश मिला, जिसके बाद इसे जलगांव स्टेशन पर रोका गया और गहन जांच की गई।


प्रमुख खबरें

UP Bypolls: BJP को आंख दिखा रहे संजय निषाद! राष्ट्रीय लोक दल के खाते में जा सकता है एक सीट

Haryana में हार के बाद कांग्रेस में खलबली, प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया ने की इस्तीफे की पेशकश

IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, चोटिल होने के कारण ये ऑलराउंडर बाहर

Mahayuti Seat Sharing: महाराष्ट्र में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ने वाली है बीजेपी? सामने आई बड़ी खबर