Bomb Threat Dwarka DPS School | द्वारका सेक्टर 23 डीपीएस स्कूल में बम की धमकी, तलाशी अभियान जारी, कक्षाएं ऑनलाइन शिफ्ट

By रेनू तिवारी | Dec 20, 2024

द्वारका सेक्टर 23 में दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) को निशाना बनाकर बम की धमकी से शुक्रवार को हड़कंप मच गया। गुरुवार देर रात ईमेल के ज़रिए धमकी मिली, जिसके बाद अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई की। दिल्ली अग्निशमन विभाग ने ईमेल के बारे में दिल्ली पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) को सूचित किया। छात्रों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तुरंत स्कूल परिसर में तलाशी अभियान शुरू किया गया।

 

इसे भी पढ़ें: Parliament scuffle: भाजपा सांसद Pratap Sarangi और Mukesh Rajput की हालत स्थिर, अस्पताल ने की पुष्टि


दिल्ली के स्कूलों में बार-बार बम की धमकी

यह कोई अकेली घटना नहीं है। 14 दिसंबर को, डीपीएस आरके पुरम सहित कई स्कूलों ने बम की धमकी वाले ईमेल मिलने की सूचना दी।

 

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान का बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम अमेरिका के लिए खतरा: व्हाइट हाउस


पिछली धमकियों का विवरण

इससे पहले 13 दिसंबर को, दिल्ली भर के छह स्कूलों को बम की धमकी वाले ईमेल से निशाना बनाया गया था। ईमेल में स्कूल परिसर में कथित तौर पर लगाए गए विस्फोटकों के बारे में खतरनाक संदेश थे और गुप्त डार्क वेब समूहों का संदर्भ दिया गया था।


प्रमुख खबरें

Vijay Hazare Trophy: रिंकू सिंह बने यूपी टीम के कप्तान, जानें IPL 2025 में कप्तानी करने पर क्या कहा?

सीरिया में US क्या चल रहा है कोई खतरनाक खेल? असद के देश छोड़ने के बाद अमेरिकी राजनयिकों और तहरीर अल-शाम के बीच मीटिंग

क्या इंडिया गठबंधन के सियासी चक्रब्यूह में घिर जाएंगे नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी? समझिए विस्तार से

भारतीय युवाओं में बढ़ रही व्यसन की प्रवृति को रोकना जरूरी