Bollywood Wrap Up | Emraan Hashmi की कटी गर्दन बहने लगा खून, शूटिंग के बीच सिंगर Tulsi Kumar पर गिरा सेट

By रेनू तिवारी | Oct 08, 2024

अपनी मधुर आवाज से लाखों दिलों को जीतने वाली मशहूर गायिका तुलसी कुमार अपने नए म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के दौरान सेट पर घायल हो गईं। अपने नए म्यूजिक वीडियो के सेट से तुलसी कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। क्लिप में वह कैमरे के सामने परफॉर्म करती हुई दिखाई दे रही हैं, तभी उनके पीछे का शेड अचानक गिर जाता है। चोट लगने के बाद गायिका तुलसी कुमार दर्द से कराह उठीं। यह घटना कैमरे में कैद हो गई और अब यह डरावना वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। वीडियो में तुलसी ऑफ-व्हाइट ड्रेस पहने हुए दिखाई दे रही हैं। वह शॉट के लिए तैयार होती हैं, लेकिन अचानक पीछे से लकड़ी की दीवार जैसा एक बड़ा सा प्रॉप उनके ऊपर गिर जाता है।


इमरान हाशमी एक शानदार एक्टर हैं। वह अपनी फिल्मों में किरदार में जानें के लिए काफी प्रयास भी करते हैं। वह फिल्मों में अपने एक्शन भी खुद ही करते हैं। फिल्मों में एक्शन सीन के दौरान सितारों को चोटें लगने की खबरें आती हैं। इस बार 45 साल के  इमरान हाशमी अपनी फिल्म की शूटिंग के दौरान घायल हो गये हैं। इमरान हाशमी को गहरा कट लगा है। अभिनेता इमरान हाशमी हैदराबाद में अपनी आगामी फिल्म 'गुडाचारी 2' के लिए एक एक्शन सीन करते समय घायल हो गए। इमरान की गर्दन पर गहरा घाव लगा है। उनकी गर्दन के पास गहरा कट लगा है जिसकी तस्वीर भी सामने आयी है। यह जानकारी उनके बिजनेस एसोसिएट सनी खन्ना ने दी। अभिनेता ने अभी तक चोट के बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। 'गुडचारी 2' की बात करें तो इस फिल्म में अदीवी सेष भी हैं।

...................................................................................................................

धमाल मचाने के लिए तैयार है पुष्पाराज

सिनेमाघरों में ‘पुष्पा 2: द रूल'लगाएगी 'फायर'

फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई है

6 दिसंबर 2024 को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म का फैंस कर रहे इंतजार

पुष्पराज के रूप में उन्हें देखने के लिए फैंस बेकरार हैं

...................................................................................................................

सिंगर तुलसी कुमार एक दुर्घटना का शिकार हो गई

शूटिंग के बीच सिंगर तुलसी कुमार पर गिरा सेट

तुलसी कुमार की हुई बुरी हालत

वीडियो में कराहती दिखीं तुलसी कुमार

वीडियो तेजी से हो रहा सोशल मीडिया पर वायरल

वीडियो को देखने के बाद लोग काफी परेशान हो रहे हैं

...................................................................................................................

पाकिस्तानी क्रिकेटर बेगम सना जावेद के साथ घर बसा चुके हैं

शोएब मलिक ने सानिया मिर्जा से तलाक के बाद तीसरी शादी की थी

शोएब मलिक की तीसरी शादी थी तो वहीं सना जावेद की दूसरी

शोएब मलिक की तीसरी पत्नी के पहले पति ने की दूसरी शादी

सना जावेदपाकिस्तानी सिंगर उमैर जसवाल के साथ निकाह में थीं

सना जावेद के एक्स हसबैंड ने भी फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है

सना जावेद के एक्स हसबैंड ने किया दूसरा निकाह

...................................................................................................................

इमरान हाशमी हैदराबाद में हादसे का शिकार हो गए हैं

इमरान हाशमी की कटी गर्दन बहने लगा खून

'गुडाचारी 2' के सेट पर हादसे का हुए शिकार

 हादसे के बाद गर्दन से खून बहने वाली तस्वीरें भी सामने आई हैं 

फिलहाल उन्हें इस घटना के तुरंत बाद ही उपचार मिल गया है

...................................................................................................................

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन तलाक लेने वाले हैं?

इसी बीच दोनों की लड़ाई का वीडियो वायरल हो रहा है

स्टेडियम से सामने आया था ऐश्वर्या और अभिषेक का वीडियो

ऐश्वर्या राय बच्चन अपने पति अभिषेक बच्चन को बुलाती हैं

 तो वह उन्हें कुछ समझाते हुए नजर आते हैं

ये वीडियो सोशल मीाडिया यूजर्स का ध्यान खींच रहा है 

...................................................................................................................

प्रमुख खबरें

Pratibha Patil Birthday: 90 साल की हुईं देश की पहली महिला राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल, ऐसा रहा राजनीतिक सफर

मैं इस्तीफा दे दूं...अमित शाह ने LIVE आते ही पलट दिया खेल! राज्यसभा में दिए गए बयान का Unedited Video यहां देखें

Monkeypox: केरल में मंकीपॉक्स के मामले फिर आए सामने, UAE से लौटे दो व्यक्ति संक्रमित

बीजद कार्यकर्ता भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाएं : Naveen Patnaik