Women's Fitness: इन फिटनेस मिथ्स पर जल्दी भरोसा कर लेती हैं महिलाएं, अभिनेत्री सोनाली सहगल ने बताई इनकी सच्चाई

By एकता | Jul 21, 2022

फिल्म प्यार का पंचनामा के मशहूर हुई अभिनेत्री सोनाली सहगल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। आमतौर पर अभिनेत्री अपनी दिलकश तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हैं, लेकिन कई बार उन्हें वूमेन फिटनेस से जुड़ी पोस्ट करते हुए भी देखा गया है। हाल ही में उन्होंने ऐसा ही एक वीडियो शेयर किया था। वीडियो में अभिनेत्री ने महिलाओं की फिटनेस से जुड़े मिथ्स और उनसे जुड़ी सच्चाई के बारे में बताया है।

 

इसे भी पढ़ें: ट्रेंड में चल रही Intermittent Fasting क्या सच में है लाभदायक? जानें इसके फायदे और नुकसान


पहला मिथ: स्ट्रेंथ ट्रेनिंग महिलाओं को मर्दाना बना देती है

सच्चाई- स्ट्रेंथ ट्रेनिंग महिलाओं को मर्दाना या भारी नहीं बनाती है। अगर स्ट्रेंथ ट्रेनिंग करने के बाद महिलाएं मोटी हो रही हैं तो इसके पीछे दो वजह हो सकती है, पहली ये कि वह सप्लीमेंट्स ले रही है और दूसरी ये कि वह ज्यादा कैलोरी का सेवन कर रही है। इसके अलावा आपको बता दें कि सालों की ट्रेनिंग के बाद मसल मास गेन होता है।

 

इसे भी पढ़ें: Heart Health: एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर स्ट्रॉबेरी दिल के मरीजों के लिए होती है फायदेमंद, कम कर देती है हार्ट अटैक का खतरा


दूसरा मिथ: वर्कआउट के बाद कुछ भी नहीं खाना चाहिए

सच्चाई- वर्कआउट के बाद अक्सर लोग खाना खाने से परहेज करते हैं, लेकिन ऐसा करने की जरूरत नहीं है। वर्कआउट के बाद, आपके शरीर को ठीक होने और मजबूत होने के लिए पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है, इसलिए खुद को खाने से वंचित न करें।

 

इसे भी पढ़ें: Health Tips: एसिडिटी बन सकती है कैंसर का कारण, रिसर्च में हुआ खुलासा, बचने के लिए आजमाएं ये उपाय


तीसरा मिथ: शरीर के कमजोर हिस्से पर काम किए बिना सीधे वर्कआउट कर लेना चाहिए

सच्चाई- हम सभी के शरीर में कमजोरियाँ होती है, इसलिए जरुरी है कि वर्कआउट शुरू करने से पहले अपने उन कमजोर हिस्सों पर ध्यान दें। पूरे शरीर की फिटनेस में सुधार करने के लिए हमें अपने कमजोर क्षेत्रों को मजबूत करना ही पड़ेगा।

 

इसे भी पढ़ें: Kidney Failure: गलत खानपान की आदतों का पड़ सकता है किडनी पर बुरा असर, फेल होने से बचाने के लिए करें ये उपाय


चौथा मिथ: सिर्फ कार्डियो से वजन कम हो जाता है

सच्चाई- ज्यादातर लोगों को लगता है कि घंटो तक कार्डियो करने से उनका वजन तेजी से कम हो जायेगा। लेकिन अगर आप बेहतर परिणाम चाहते हैं तो कार्डियो के साथ स्ट्रेंथ ट्रेनिंग एक अच्छा ऑप्शन है। इससे न सिर्फ आपका वजन कम होगा बल्कि आपका फिगर भी बढ़िया हो जायेगा।


प्रमुख खबरें

Hair Growth Toner: प्याज के छिलकों से घर पर बनाएं हेयर ग्रोथ टोनर, सफेद बाल भी हो जाएंगे काले

Vivo x200 Series इस दिन हो रहा है लॉन्च, 32GB रैम के अलावा जानें पूरी डिटेल्स

Kuber Temples: भारत के इन फेमस कुबेर मंदिरों में एक बार जरूर कर आएं दर्शन, धन संबंधी कभी नहीं होगी दिक्कत

Latur Rural विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने किया दशकों तक राज, बीजेपी को इस चुनाव में अपनी जीत का भरोसा