Madhya Pradesh : मुरैना में एक कार से महिला और उसके प्रेमी के शव सड़ी-गली हालत में मिले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 19, 2024

मुरैना (मध्यप्रदेश) । मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में एक विवाहित महिला और उसके देवर के घर से भागने के चार महीने बाद उनके शव सड़ी-गली हालत में एक कार से बरामद किए गए हैं। यह कार बांध (स्टॉप डैम) में डूबी हुई थी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बांध का जलस्तर कम होने के बाद मंगलवार को ग्रामीणों की नजर कार पर पड़ी जिसमें शव भी थे। पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान मिथलेश (30) और उसके देवर नीरज सखवार (34) के रूप में हुई जो कि प्रेस-प्रसंग में थे। दोनों फरवरी में अपने घर से भाग गये थे। 


सिहोनिया थाना प्रभारी धर्मेंद्र गौड़ ने बताया, ‘‘गोपी गांव में क्वारी नदी पर बने बांध में मिली कार से उनके शव सड़ी-गली हालत में बरामद किए गए हैं।’’ उन्होंने बताया, ‘‘हर साल बांध को साफ करने के लिए उससे पानी छोड़ा जाता है। जलस्तर कम होने के बाद मंगलवार दोपहर को जब पानी छोड़ा गया तो बांध के बीच में एक कार दिखाई दी।’’ उन्होंने बताया कि ग्रामीणों इस बारे में पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस का एक दल मौके पर पहुंचा और वे शव एक पुरुष और एक महिला के थे। 


उन्होंने बताया, ‘‘जांच के दौरान पुलिस ने मृतकों की पहचान कर ली। महिला मिथलेश और पुरुष नीरज रिश्ते में देवर-भाभी थे। परिजनों से पूछताछ में पता चला कि दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे और छह फरवरी को घर से भाग गए थे।’’ इस साल फरवरी में मिथलेश के पति मुकेश सखवार ने शिकायत दी थी कि उनकी पत्नी बाजार गई थी और वहां से उनके चचेरे भाई नीरज के साथ भाग गई। उन्होंने बताया कि 14 फरवरी को मामला दर्ज किया गया। अधिकारी ने कहा, ‘‘पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच करेगी। यह भी पता लगाया जाएगा कि कार बांध में कैसे और कब गिरी।

प्रमुख खबरें

Maharashtra: Congress छोड़ NCP के टिकट पर चुनाव क्यों लड़ रहे जीशान सिद्दीकी? पिता की हत्या पर किया बड़ा दावा

Israel vs Iran: भारत ने पश्चिम एशिया में शत्रुता कम करने का किया आह्वान, कहा- संयम बरतें

चीन का सारा प्लान हुआ फेल, Apple की बेहतरीन वापसी से बढ़ी बेचैनी

अरुणाचल पहंची वायु वीर विजेता कार रैली, जसवंत रावत दी जाएगी श्रद्धांजलि, रक्षा मंत्री भी होंगे शामिल