Blinken ने फलस्तीन के राष्ट्रपति अब्बास, इराकी प्रधानमंत्री अल-सुदानी से की बातचीत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 06, 2023

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने रविवार को वेस्ट बैंक में फलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास को आश्वस्त करने की कोशिश की कि अमेरिकी प्रशासन गाजा के नागरिकों की स्थिति में सुधार लाने के प्रयास तेज कर रहा है और उन्होंने जोर दिया कि संघर्ष के बाद क्षेत्र में जो भी होगा, उसमें फलस्तीनियों की मुख्य भूमिका होनी चाहिए।

बाद में ब्लिंकन इराक के प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी के साथ बातचीत करने के लिए बगदाद रवाना हुए। इराक और अन्य स्थानों पर ईरान समर्थित मिलिशिया के क्षेत्र में अमेरिकी बलों पर हमले बढ़ रहे हैं। बगदाद से ब्लिंकन तुर्किये रवाना हुए।

बिना किसी पूर्व घोषणा के ब्लिंकन ने कड़ी सुरक्षा के बीच बख्तरबंद वाहनों से रामल्ला की यात्रा की। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा के नागरिकों तक मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए युद्धविराम के अमेरिकी प्रस्ताव पर विचार करने से इनकार कर दिया है।

ब्लिंकन ने रविवार को पत्रकारों से इस मामले पर कहा, ‘‘यह एक प्रक्रिया है। इजराइल ने कुछ महत्वपूर्ण सवाल उठाए हैं कि मानवीय संघर्षविराम कैसे काम करेगा। हमें उन सवालों का जवाब देना होगा जिसमें यह भी शामिल है कि संघर्षविराम से हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों पर क्या असर पड़ेगा। हम उस पर काम कर रहे हैं।’’

ब्लिंकन ने वेस्ट बैंक में अब्बास से ऐसे वक्त में मुलाकात की जब उसी दिन इजराइली विमानों ने गाजा में दो शरणार्थी शिविरों पर बमबारी की जिसमें कम से कम 53 लोगों की मौत हो गयी। गाजा में स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

रामल्ला में ब्लिंकन के आने की खबर फैलने के बाद बड़ी संख्या में फलस्तीनियों ने इजराइल युद्ध को अमेरिका द्वारा दिए जा रहे समर्थन के विरोध में प्रदर्शन किए। कैमरों के सामने एक-दूसरे का अभिवादन करते समय न तो ब्लिंकन और न ही अब्बास ने कुछ बोला और उनकी बैठक के बाद कोई सार्वजनिक बयान जारी नहीं किया गया।

ब्लिंकन ने बगदाद में कहा कि फलस्तीनी प्राधिकरण ‘‘वेस्ट बैंक में स्थिरता बनाए रखने की कोशिश में वहां बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। यह काफी अहम है क्योंकि कोई भी वेस्ट बैंक या कहीं अन्य कोई संघर्ष नहीं चाहता।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी इस पर सहमत हुए कि गाजा, वेस्ट बैंक और ‘‘आखिरकार’’ फलस्तीन के भविष्य को आकार देने में ‘‘फलस्तीनी आवाज को केंद्र में होना चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि फलस्तीनी प्राधिकरण उन आवाजों का प्रतिनिधित्व करता है इसलिए ‘‘यह महत्वपूर्ण है कि वह एक अग्रणी भूमिका निभाएं।’’

फलस्तीन की आधिकारिक समाचार एजेंसी ‘वफा’ के अनुसार, अब्बास ने कहा कि फलस्तीन प्राधिकरण इजराइल-फलस्तीन संघर्ष के ‘‘व्यापक राजनीतिक समाधान’’ के तौर पर ही गाजा में सत्ता संभालेगा। उन्होंने गाजा में इजराइल की बमबारी को ‘‘नरसंहार’’ बताया और ब्लिंकन से ‘‘उन्हें (इजराइल) ऐसे अपराध करने से तत्काल रोकने’’ का अनुरोध किया।

बगदाद में ब्लिंकन ने अमेरिकी बलों की सुरक्षा को लेकर बातचीत की।उन्होंने कहा, ‘‘मैंने स्पष्ट कर दिया है कि ईरान समर्थित मिलिशिया के हमले, धमकियां पूरी तरह अस्वीकार्य है और हम अमेरिकी कर्मियों की रक्षा के लिए हरसंभव आवश्यक कदम उठाएंगे।

प्रमुख खबरें

Hatkanangal क्षेत्र में लोगों का शिंदे गुट की Shiv Sena पर भरोसा कायम, विधानसभा चुनाव में होगी असली परीक्षा

विधानसभा चुनाव के दौरान Sangli क्षेत्र में होगी कांटे की टक्कर, लोकसभा चुनाव में सभी के हाथ थे खाली

नेहरू ने शिवाजी पर अपनी टिप्पणियों को संशोधित किया था, फडणवीस बताएं कब माफी मांगेंगे: Patole

Kumaraswamy ने एमयूडीए मामले में विपक्षी दलों को निशाना बनाने के लिए सिद्धरमैया पर किया पलटवार