BJP के सबसे पुराने कार्यकर्ता भुलई भाई का निधन, 111 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

By अभिनय आकाश | Oct 31, 2024

बीजेपी के सबसे पुराने कार्यकर्ता भुलई भाई का निधन हो गया है। उन्होंने 111 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। श्री नारायण उर्फ ​​भुलई भाई भारतीय जनता पार्टी के सबसे बुजुर्ग सदस्य थे। भुलई भाई 111 साल के थे। भुलईभाई 1974 में भारतीय जनसंघ से नौरंगिया से विधायक बने। उस समय नौरंगिया देवरिया में थे लेकिन परिसीमन के बाद अब वे कुशीनगर चले गये हैं। जब भारतीय जनता पार्टी का गठन हुआ तो भुलईभाई भाजपा कार्यकर्ता बन गये। भुलईभाई ने दीनदयाल उपाध्याय के प्रभाव में राजनीति में प्रवेश किया।

इसे भी पढ़ें: 'अपने दम पर चुनाव लड़कर दिखाओ, महाराष्ट्र जानता है राज ठाकरे कौन हैं', संजय राउत के बयान पर BJP का पलटवार

एक बार जब दीनदयाल उपाध्याय ने भुलईभाई से उनकी थाली से खाना लेने का अनुरोध किया, तो भुलईभाई ने झिझकते हुए उनसे पूछा, यदि आप मुझे अपना खाना देंगे, तो आप क्या खाएंगे? तब नेता ने कहा कि तुम खाओ, तुम लंबी जिंदगी जीना चाहते हो। जब भारतीय जनसंघ की स्थापना हुई तब भुलईभाई पोस्ट-ग्रेजुएशन कर रहे थे। बाद में भुलईभाई शिक्षा अधिकारी बने। 

इसे भी पढ़ें: Maharashtra Assembly Elections | 'राज ठाकरे भाजपा की तारीफ कर रहे हैं क्योंकि उन्हें अपने बेटे की फिक्र है', संजय राउत की बीजेपी पर तीखा हमला

1974 में उन्होंने देश और समाज के लिए कुछ करने के लिए नौकरी छोड़कर राजनीति में आने का फैसला किया। उसी साल भारतीय जनसंघ ने उन्हें नौरंगिया विधानसभा सीट से टिकट दिया और उन्होंने सीट जीत ली. 1977 में भुलईभाई फिर विधायक बने।


प्रमुख खबरें

Tawang को चीन के कब्जे से बचाया! कौन हैं मेजर खातिंग? जिनका म्यूजियम ड्रैगन को दिलाता रहेगा भारत के पराक्रम की याद

Delhi Capitals ने Rishabh Pant से किया किनारा, आईपीएल 2025 के लिए इन खिलाड़ियों को किया रिटेन

Diwali 2024: देशभर में दिवाली की धूम, जगमग हुआ सारा नजारा, जले खुशियों के दीप, पटाखों की धूम

Punjab Kings ने महज दो खिलाड़ियों को किया रिटेन, अर्शदीप और शिखर को दिखाया बाहर का रास्ता