By Suyash Bhatt | Oct 29, 2021
भोपाल। मध्य प्रदेश में उपचुनाव से पहले बीजेपी के लिए भीतरघात बड़ी मुसीबत बनता जा रहा है। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भी अपनी पार्टी का खुला विरोध शुरू कर दिया है। अब एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें खुद को बीजेपी का सच्चा कार्यकर्ता बताने वाला एक व्यक्ति कह रहा है कि जो बीजेपी को वोट देगा वह सबसे बड़ा निकम्मा है।
इसे भी पढ़ें:10 रुपय को लेकर हुई जमकर लड़ाई, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल
दरअसल ये मामला रैगांव विधानसभा क्षेत्र का है जहां बीजेपी ने प्रतिमा बागरी को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं कांग्रेस की टिकट पर कल्पना वर्मा को दिया हैं। वायरल वीडियो में दिख रहे बीजेपी कार्यकर्ता राजेंद्र त्रिपाठी कैमरे पर बोल रहे हैं कि जो बीजेपी को वोट देगा उससे बड़ा निकम्मा कोई नहीं होगा।
आपको बता दें कि राजेंद्र त्रिपाठी विगत कई वर्षों से बीजेपी से जुड़े हुए हैं। वह बीजेपी के लिए चुनाव कार्यालय प्रभारी भी रह चुके हैं और स्थानीय मतदाताओं में उनकी खासी पैठ मानी जाती है।
इसे भी पढ़ें:तुम ज्यादा उचक रहे, 6 महीना के लिए अंदर करवा देंगे, हमें चुनाव जीतना है: BJP नेता का वीडियो वायरल
दरअसल बीजेपी हाईकमान ने पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र के अपने कद्दावर नेता अवधेश प्रताप सिंह पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाकर उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया था। जानकारी मिली है कि प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इस कार्रवाई के जरिए भीतरघात करने वालों को यह संदेश देने का प्रयास उनके खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है।