G20 Summit की सफलता को पूरे देश में फैलाएगी BJP, जानें चुनावी राजनीति पर कितना होगा असर

By रितिका कमठान | Sep 09, 2023

जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन दिल्ली में हो रहाहै। जी20 की बैठकें सफलता के साथ आयोजित हुई है जिसका पूरा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। इस सम्मेलन के सफल आयोजन करने के लिए केंद्र सरकार और सभी विभागों ने जीतोड़ मेहनत की है। जी20 शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन से भाजपा फूली नहीं समा रही है। ये देश के लिए बेहद ही अहम, महत्वपूर्ण और बड़ी उपलब्धि है।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरी दुनिया में डंका बज रहा है। इस शिखर सम्मेलन की सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दुनिया के सभी नेताओं ने खुशी से पीएम मोदी के साथ चर्चा में शिरकत की है। इस शिखर सम्मेलन के बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार सुर्खियों में बने हुए है। अपने अंदाज, नेताओं के साथ रिश्ते और बुलंदी के साथ हर मुद्दे पर अपनी बात रखने में पीएम मोदी ने खास उपलब्धि हासिल की है। 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता में इतना इजाफा वो भी लोकसभा चुनावों से कुछ ही समय पहले होना विपक्षी संगठनों को काफी अधिक परेशानी हो सकती है। जी20 शिखर सम्मेलन की सफलता से ना सिर्फ पीएम मोदी की लोकप्रियता देश और दुनिया में बढ़ेगी मगर इससे लोकसभा चुनावों के समीकरणों में भी भारी बदलाव देखने को मिल सकता है। जहां हाल ही में देश भार का पूरा विपक्ष एक साथ गठबंधन कर INDIA के नाम से सामने आया है वहीं दूसरी तरफ अब इंडिया की जगह केंद्र सरकार भारत नाम का ही उपयोग करने पर जोर दे रही है, जिसका ताजा उदाहरण जी20 शिखर सम्मेलन में भी देखने को मिला है। इसका सीधा अंदाजा है कि सरकार अब विपक्ष द्वारा लिए गए INDIA नाम को लेकर उसे चर्चा में नहीं आने देना चाहती है। 

 

वैश्विक स्तर पर केंद्र सरकार के इस मजबूत कदम के बाद उम्मीद है कि ये विपक्षी गठबंधन के इरादों को कमजोर कर देगा। सरकार का ये कदम जनता को बताएगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भी अपने इरादों पर अडिग है। ऐसे में संभावना है कि आगामी चुनावों में गुलामी के प्रतीक के तौर पर देखे जाने वाले INDIA नाम को भारत से बदलने पर सरकार अधिक लाभ उठा सके।

 

भाजपा भुनाएगी मौका

गौरतलब है कि जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन भारत में होना देश के लिए उपलब्धि है। इस उपलब्धि के बाद अब भाजपा ने तय किया है कि लोकसभा चुनावों के लिए इस आयोजन की सफलता को देश के हर गांव हर घर तक पहुंचाएगी। भाजपा ने इसे लेकर अपने राष्ट्रीय नेताओं से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को अहम जिम्मेदारी सौंपी है। यहां तक की हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी जी20 शिखर सम्मेलन की सफलता का प्रसार करना है।

 

इस सम्मेलन के आयोजन के साथ ही आम जनता तक भी संदेश पहुंचाया गया है। देश के हाईवे, सड़कों पर बड़े बड़े होर्डिंग लगाकर इसकी सफलता की गाथा गाए जाने की तैयारी है। भाजपा की तैयारी है कि देश में जनता के सामने ये पेश किया जाए कि प्रधानमंत्री मोदी दुनिया के सबसे बड़े ताकतवर नेताओं में सबसे आगे हैं। भारत का भविष्य सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में ही सुरक्षित है।

प्रमुख खबरें

2024 TVS Apache RR310: भारत में लॉन्‍च हुई टीवीएस की ये शानदार बाइक, कीमत 2.75 लाख रुपये से शुरू

Delhi के बाद Kerala में भी मिला Monkeypox का केस, UAE से केरल लौटा शख्स पाया गया पॉजिटिव

Canada की संसद में खड़े होकर हिंदू नेता ने कह दिया कुछ ऐसा, बांग्लादेश के उड़ जाएंगे होश

IND vs BAN 1st Test Live Streaming: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट कहां और कब देखें? जानें लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी