20 मार्च को घुमारवीं में मोर्चों एवं प्रकोष्ठों की रणनीति तय करेगी भाजपा

By विजयेन्दर शर्मा | Mar 12, 2022

शिमला ।   भाजपा प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल ने बताया की आगामी 20 मार्च , 2022 को सभी मोर्चों एवं प्रकोष्ठों की बैठक मिलन पैलेस घुमारवीं में होनी निश्चित हुई है । 20 मार्च , 2022 को प्रातः 10:00 बजे प्रकोष्ठों के प्रदेश संयोजकों की बैठक होगी जोकि दोपहर 1:00 बजे तक चलेगी । इसी प्रकार दोपहर 2:00 बजे से सभी मोर्चों के प्रदेश अध्यक्षों एवं प्रदेश महामंत्रियों की संयुक्त बैठक होगी । इन बैठकों में भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय प्रभारी सौदान सिंह, प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप, भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री पवन राणा, तथा प्रदेश सचिव एवं सभी मोर्चा , प्रकोष्ठों के कार्यक्रम प्रभारी तिलक राज विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे । इस बैठक में प्रदेश से सभी मोर्चों में राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं सदस्य भी अपेक्षित हैं । सभी प्रकोष्ठों के प्रदेश संयोजक एवं मोर्चों के प्रदेश अध्यक्ष , बैठक में सभी प्रकोष्ठों के प्रदेश संयोजक द्वारा प्रकोष्ठ की जिला बैठकों की तिथि व स्थान किया जाएगा । 

 

बैठक में मोर्चों द्वारा वन बूथ – 20 यूथ , वन बूथ 20 प्रतिपालिकाएं , वन बूथ 15 किसान प्रहरी , वन बूथ 10 अनुसूचित जाति सदस्य , वन बूथ 10 ओ बी सी सदस्य , वन बूथ 10 एसटी सदस्य तथा वन बूथ 10 अल्पसंख्यक मित्र अभियान पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: इस साल हार्दिक पंड्या से लेकर सानिया मिर्जा सहित इन खिलाड़ियों को मिला दुख, एक के सिर से छिन गया पिता का साया

भारत का रक्षा निर्यात एक दशक में 21 हजार करोड़ रुपये को पार कर गया: Rajnath Singh

Shakur Basti के मतदाता पहले ही भांप लेते हैं दिल्ली की राजनीतिक हवा, पिछले तीन चुनाव से आप पर भरोसा जता रहे लोग

Bangladesh में हिंदुओं की रक्षा करेंगे ट्रंप? इस्लामिक ताकतों से अस्तित्व को खतरा बता कर दी गई मांग