BJP ने TMC उम्मीदवारों की सूची में ‘बाहरी’ लोगों की मौजूदगी पर कटाक्ष किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 11, 2024

नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को दावा किया कि लोकसभा चुनावों के लिए तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची उन लोगों से ‘‘भरी हुई’’ है जिन्हें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ‘‘बाहरी’’ कहती हैं। भाजपा के पश्चिम बंगाल के सह-प्रभारी अमित मालवीय ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘टीएमसी के बहरामपुर उम्मीदवार यूसुफ पठान गुजरात के बड़ौदा से हैं या पश्चिम बंगाल से हैं? टीएमसी की सूची उन लोगों से भरी हुई है जिन्हें ममता बनर्जी ‘‘बाहरी’’ कहती हैं।’’ 


मालवीय ने कहा, ‘‘उनकी (ममता) विभाजनकारी राजनीति शर्मनाक है, जो पश्चिम बंगाल को पीछे धकेल रही है।’’ पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने रविवार को राज्य की सभी 42 लोकसभा सीट के लिए पार्टी के उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान को बहरामपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है, जो राज्य कांग्रेस प्रमुख और पांच बार के सांसद अधीर रंजन चौधरी का गढ़ है। अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा को असानसोल से फिर से चुनाव मैदान में उतारा गया है। 

 

इसे भी पढ़ें: संविधान में संशोधन को लेकर हेगड़े की टिप्पणी उनके निजी विचार, Karnataka की BJP इकाई ने सोशल मीडिया पर किया पार्टी का रुख साफ


सिन्हा ने टीएमसी प्रत्याशी के रूप में 2022 का लोकसभा उपचुनाव आसनसोल से जीता था। पूर्व क्रिकेटर और पार्टी के नेता कीर्ति आजाद को बर्धमान-दुर्गापुर निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है, जो 2019 में भाजपा प्रत्याशी से हार गए थे। मालवीय ने कहा कि टीएमसी के कई उम्मीदवारों की पृष्ठभूमि भाजपा से जुड़ी है और उन्होंने पूछा कि क्या पार्टी के पास अपने पर्याप्त उम्मीदवार नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इनमें से शत्रुघ्न सिन्हा, कीर्ति आजाद और यूसुफ पठान बाहरी हैं। टीएमसी को मैदान में उतारने के लिए पर्याप्त ‘धरती पुत्र’ नहीं मिले।

प्रमुख खबरें

Indian Air Force Aerial Display । चेन्नई में वायुसेना का शानदार हवाई प्रदर्शन, Marina के आसमान में दिखा मनमोहक नजारा

Uttarakhand में चौखंबा में फंसी थीं दो विदेशी महिला पर्वतारोही, Indian Air Force ने सुरक्षित निकाला

Sharad Pawar का साथ छोड़कर जाने पर Ramraje Naik को हो रहा है पछतावा

स्वर्ग से भी सुंदर हैं ये भारत के 5 वाटरफॉल, बनाएं घूमने का प्लान