पीयूष गोयल का दावा, महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन 225 से ज्यादा सीटें जीतेगी

By अंकित सिंह | Oct 21, 2019

महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। मुंबई में वोट देने के बाद केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने दावा किया कि उनकी पार्टी दोनों ही राज्यों में विधानसभा के चुनाव जीतेगी। संवाददाताओं से बातचीत करते हुए पीयूष गोयल ने कहा कि महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन 225 से ज्यादा सीटें जीतेगी। उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि वे अपनी  विश्वसनीयता खो चुके हैं और मुकाबले में कहीं नहीं है। लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ है।

 

पीयूष गोयल ने हरियाणा को अपने पूर्वजों की भूमि बताते हुए कहा कि वहां भी मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व वाली सरकार ने अच्छा काम किया है और हम वहां भी 75 के पार जाएंगे। आपको बता दें कि महाराष्ट्र के 288 और हरियाणा के 90 सीटों पर मतदान जारी है 21 अक्टूबर को दोनों ही राज्यों के चुनावी नतीजे आएंगे।

 

प्रमुख खबरें

Maharashtra: Congress छोड़ NCP के टिकट पर चुनाव क्यों लड़ रहे जीशान सिद्दीकी? पिता की हत्या पर किया बड़ा दावा

Israel vs Iran: भारत ने पश्चिम एशिया में शत्रुता कम करने का किया आह्वान, कहा- संयम बरतें

चीन का सारा प्लान हुआ फेल, Apple की बेहतरीन वापसी से बढ़ी बेचैनी

अरुणाचल पहंची वायु वीर विजेता कार रैली, जसवंत रावत दी जाएगी श्रद्धांजलि, रक्षा मंत्री भी होंगे शामिल