By अभिनय आकाश | Apr 26, 2023
सड़कों से कूड़ा और सांड न हटा पाने वाली भारतीय जनता पार्टी निकाय चुनाव में क्या हुंकार भरेगी। हर सवाल के जवाब में बीजेपी कहती है तमंचा। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव गाजियाबाद में पत्रकारों से बात करते हुए योगी सरकार के प्रति हमलावर नजर आए। उन्होंने कहा कि महंगाई पर सवाल करो, बेरोजगारी पर सवाल करो या किसी अन्य मुद्दे पर सवाल करो। सबके जवाब में वो सिर्फ तमंचा कहकर मुद्दे को भटकाने का काम करते हैं। जनता अब परिवर्तन चाहची है, परिवर्तन होगा।
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि ये चुनाव शहरों का है और भाजपा के लोगों को यह बताना पड़ेगा कि लगातार उनकी सरकार है, आखिरकार ये शहर बर्बाद क्यों हो रहे हैं? स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर नहीं हुई हैं... जो सुविधाएं शहर में मिलनी चाहिए थी वो ये सरकार नहीं दे पाई है।
सपा, रालोद गठबंधन के बीच दरार को लेकर जब अखिलेश यादव से सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब दिया कि गठबंधन ठीक है। मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। लोकतंत्र में हर किसी को चुनाव लड़ने का अधिकार है, हम अपने कार्यकर्ता को निराश नहीं करेंगे।