जिसे अखिलेश ने बताया अयोध्या का राजा, राहुल भी कर रहे तारीफ, भाजपा नेत्री ने उसपर लगा दिया अश्लीलता का आरोप, VIDEO भी वायरल

By अंकित सिंह | Jul 02, 2024

कांग्रेस पार्टी छोड़कर भगवा पार्टी में शामिल होने के बाद लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान अपनी निष्ठा बदलने वाली भाजपा नेता राधिका खेड़ा ने सोमवार को फैजाबाद/अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद पर एक युवा व्यक्ति के साथ "अभद्र व्यवहार" करने का आरोप लगाया, जब वह समाचार एजेंसी एएनआई को एक बयान दे रहे थे। राधिका ने अवधेश प्रसाद के इंटरव्यू का क्लिप शेयर करते हुए कहा कि उन्हें वीडियो देखकर शर्म आती है। 

 

इसे भी पढ़ें: 'दीदी' ने कांग्रेस के साथ कर दिया खेला! डिप्टी स्पीकर पद पर ममता बनर्जी ने की राजनाथ से बात, सुझाया ये नाम, अखिलेश भी खुश


उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में हाथ के इशारे के लिए सपा नेता की आलोचना करते हुए लिखा कि INDI अलायन्स flavour of season, राहुल गांधी के प्रिय सांसद अवधेश प्रसाद का वीडियो देख शर्म आती है। उन्होंने आगे लिखा कि एक युवक के चेहरे पर उनके हाथों का अश्लील-अजीब व्यवहार बेहद निंदनीय है। वो भी संसद के बीचों बीच, मीडिया के सामने। राहुल जी,क्या ऐसे घृणित-अश्लील व्यवहार करने वालों का समर्थन करते है?

 

इसे भी पढ़ें: लोकसभा में राहुल गांधी के बोलते वक्त बंद कर दी जाती है माइक? कांग्रेस के आरोप पर स्पीकर ओम बिरला का आया जवाब


राधिका द्वारा साझा किए गए 30 सेकंड लंबे वीडियो में, अवधेश को एक युवक के कंधे पर अपना एक हाथ रखते हुए देखा जा सकता है। जैसे ही वह रिपोर्टर के सवाल का जवाब देते है, उनकी उंगलियां युवक की गर्दन तक पहुंच जाती हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि अवधेश ने अनजाने में उस व्यक्ति की गर्दन को छू लिया। वीडियो में दिख रहा है कि जिस शख्स के कंधे पर अवधेश ने हाथ रखा था, उसने उसके इशारों पर कोई आपत्ति नहीं जताई। हालांकि, राधिका की पोस्ट की सोशल मीडिया यूजर्स ने आलोचना की। कुछ यूजर्स ने उन्हें इस पोस्ट के लिए ट्रोल किया और उन्हें अवधेश कुमार के व्यवहार में कुछ भी गलत नहीं लगा, जबकि अन्य ने उनके व्यवहार के लिए एसपी नेता की आलोचना की।


समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए अवधेश प्रसाद का परिचय राजा अयोध्या के तौर पर कराया था। बीजेपी ने इसे प्रभु राम और सनातन धर्म का अपमान बताया है और कहा कि अखिलेश ने अपने सांसद की तुलना भगवान राम से की है। वहीं, राहुल गांधी भी लगाताक अवधेश प्रसाद की तारीफ कर रहे हैं।

प्रमुख खबरें

Gwalior में स्कूल वैन में लगी आग, ग्रामीणों ने छात्रों को बचाया

Mamta Banerjee ने लोगों को Rath Yatra की बधाई दी

West Bengal: बांकुड़ा में फैक्ट्री में विस्फोट, आठ लोग घायल

Skin Care: मानसून में चाहिए खिली-खिली स्किन, तो चावल के आटे का ऐसे करें इस्तेमाल