भाजपा ने ममता के सेमीकंडक्टर संयंत्र संबंधी दावे पर पलटवार किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 28, 2024

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा राज्य में सेमीकंडक्टर संयंत्र स्थापित होने का श्रेय अपनी सरकार को देने पर शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पलटवार करते हुए कहा कि कोलकाता में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों की बदौलत ही सेमीकंडक्टर संयंत्र स्थापित हो रहा है।

भाजपा के आईटी विभाग के प्रमुख व पश्चिम बंगाल में पार्टी के सह-प्रभारी अमित मालवीय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर बनर्जी से कहा कि कृपया अपनी पीठ मत थपथपाइए। उन्होंने कहा कि भारत में पहले से ही पांच सेमीकंडक्टर इकाइयां स्वीकृत हैं, जिनमें से एक असम में है।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों के कारण कोलकाता में अब सेमीकंडक्टर संयंत्र की पहुंच है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पूर्वोत्तर में पहला सेमीकंडक्टर प्लांट स्थापित करने में असम की सफलता एक परिवर्तनकारी मील का पत्थर है... जबकि पश्चिम बंगाल को अभी भी इस क्षेत्र में प्रभावी रूप से निवेश आकर्षित करना है। ऐसा तब तक नहीं होगा जब तक आप इस्तीफा नहीं दे देतीं या सरकार से बाहर नहीं हो जातीं।’’ इससे पूर्व बनर्जी ने कहा था कि कोलकाता भारत में सेमीकंडक्टर क्रांति का नेतृत्व करने के लिए तैयार है।

प्रमुख खबरें

इस पूर्व क्रिकेटर ने बताया मोहम्मद शमी का विकल्प, कहा- बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉपी में ये खिलाड़ी ले सकता है जगह

Shaurya Path: Israel-Lebanon, Russia-Ukraine, Pakistani ISI और CDS के बयान से जुड़े मुद्दों पर Brigadier Tripathi से वार्ता

Famous Shiva Temples: सावन में जरूर करें उज्जैन के इन शिव मंदिरों के दर्शन, प्राप्त होगी भोलेनाथ की कृपा

अब दुनिया को नहीं डरा पाएगा हसन नसरल्लाह, इजरायली सेना ने किया कंफर्म- मारा गया हिज्बुल्लाह चीफ