Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा के पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा के सामने BJP ने उतारा DSP की बेटी, दिलचस्प हुआ मुकाबला

By अनन्या मिश्रा | Sep 14, 2024

भारतीय जनता पार्टी 90 सदस्यीय हरियाणा विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रही है। बता दें कि हरियाणा की विधानसभा सीटों में सांपला किलोई सबसे हॉट सीट है। यह विधानसभा सीट रोहतक संसदीय क्षेत्र में आती है। वहीं इस सीट को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा का गढ़ भी कहा जाता है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने इस सीट से जिला परिषद की चेयरपर्सन मंजू हुड्‌डा को उम्मीदवार बनाया है।


ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने इस सीट से जिला परिषद की चेयरपर्सन मंजू हुड्‌डा को उम्मीदवार बनाकर कांग्रेस के भूपेंद्र हुड्डा को चुनौती देने का प्रयास किया है। बताया जा रहा है कि भाजपा ने काफी सोच-विचार कर यह सीट मंजू हुड्डा को दी है। वहीं कांग्रेस ने एक बार फिर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को उनकी परंपरागत सीट रोहतक के गढ़ी सांपला किलोई से चुनावी मैदान में उतारा है।

इसे भी पढ़ें: Haryana Elections 2024 : कांग्रेस में बढ़त रही बगावत के कारण क्‍या बागी अबकी बार भी हाथ में नहीं आने देंगे सत्‍ता?

कांग्रेस प्रत्याशी भूपेंद्र हुड्डा

बता दें कि रोहतक के गढ़ी सांपला किलोई से भूपेंद्र सिंह हुड्डा विधायक हैं। वह इस सीट से 5 बार चुनाव में जीत हासिल कर चुके हैं। इसके अलावा भूपेंद्र हु़ड्डा के परिवार के अन्य सदस्य भी इस सीट से विधायक रह चुके हैं। साल 2005 में किलोई से उपचुनाव जीतने के बाद वह दूसरी बार विधायक बने थे। इससे पहले उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया था, तब पूर्व सीएम भूपेंद्र सांसद थे। बाद में श्रीकृष्ण हुड्डा ने इस सीट को खाली कर दिया और भूपेंद्र हुड्डा ने यहां से उपचुनाव जीता। फिर साल 2009, 2014 और 2019 में उन्होंने लगातार जीत हासिल की। 


भाजपा प्रत्याशी मंजू हुड्डा

मंजू हुड्डा भारतीय जनता पार्टी की युवा नेता हैं। वहीं मंजू के पति राजेश हुड्डा हिस्ट्रीशीटर और बाहुबली हैं। साल 2022 में रोहतक जिला परिषद से मंजू हुड्डा को सर्वसम्मति से चेयरमैन भी चुना गया था। चेयरमैन बनने के बाद वह भाजपा में शामिल थे। मंजू हुड्डा का कहना है कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा उनके पिता के समान हैं और वह उनके पास जीत का आशीर्वाद लेने भी जाएंगी।

प्रमुख खबरें

आईसीसी और बीसीसीआई अधिकारियों के साथ चैम्पियंस ट्रॉफी विवाद सुलझाने को कोई बैठक नहीं : PCB

भारतीयों को ब्रांड भारत बनाने के लिए पश्चिम के फरमानों पर ध्यान नहीं देना चाहिए: Sitharaman

केंद्रीय मंत्री Manohar Lal ने लेह में एनटीपीसी की हरित हाइड्रोजन बसों को हरी झंडी दिखाई

महाराष्ट्र में झूठ, छल और फरेब बुरी तरह हारा, PM Modi बोले- विकसित भारत का मजबूत हुआ संकल्प, झारखंड में करेंगे तेज विकास